scriptNITI Aayog Recruitment 2025: 10वीं पास कर सकेंगे नीति आयोग में नौकरी, सैलरी भी मिलेगी बढ़िया | NITI Aayog Recruitment 2025 10th pass can get a job in NITI Aayog notification released for staff car driver protocol officer many more post | Patrika News
शिक्षा

NITI Aayog Recruitment 2025: 10वीं पास कर सकेंगे नीति आयोग में नौकरी, सैलरी भी मिलेगी बढ़िया

NITI Aayog Vacancy: आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अंतिम तारीख अलग-अलग तय की गई है। प्रोटोकोल ऑफीसर…

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 07:24 pm

Anurag Animesh

NITI Aayog Recruitment 2025

NITI Aayog Recruitment 2025

NITI Aayog Recruitment 2025: देश के बड़े संस्थानों में से एक नीति आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। इन भर्तियों में स्टाफ कार ड्राइवर प्रोटोकॉल ऑफिसर, डायरेक्टर जनरल जैसे पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अंतिम तारीख अलग-अलग तय की गई है। प्रोटोकोल ऑफीसर के लिए 12 फरवरी 2025, असिस्टेंट हलवाई कम कुक के लिए 26 फरवरी 2025 और जनरल डायरेक्टर के लिए 18 फरवरी 2025 आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

NITI Aayog Vacancy: कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती


इन भर्तियों के माध्यम से कुल 4 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के एक पद, असिस्टेंट हलवाई कम कुक के एक पद, डायरेक्टर जनरल (DG, NILERD) के एक पद और प्रोटोकोल ऑफीसर के एक पद शामिल है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

NITI Aayog Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


इन पदों के लिए योग्यताओं की बात करें तो ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और 3 साल मोटर कार ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं कुक के पद के लिए कैटरिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए। डायरेक्टर जनरल के लिए इकोनॉमिक्स?सोशियोलॉजी/ह्यूमैनिटीज/हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट/मैथमेटिक्स/स्टैटिसटिक्स जैसे विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 20 साल का केंद्रीय/ राज्य/ पीएसयू जैसे किसी भी संस्थान में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।

Hindi News / Education News / NITI Aayog Recruitment 2025: 10वीं पास कर सकेंगे नीति आयोग में नौकरी, सैलरी भी मिलेगी बढ़िया

ट्रेंडिंग वीडियो