script10वीं पास के लिए खुशखबरी! Railway Board ने योग्यता नियमों में दी बड़ी छूट | Railway Board gives relaxation in educational criteria of level 1 or group d exam | Patrika News
शिक्षा

10वीं पास के लिए खुशखबरी! Railway Board ने योग्यता नियमों में दी बड़ी छूट

Railway Board Level 1 Recruitment Exam: रेलवे बोर्ड ने 10वीं पास को राहत देते हुए लेवल -1 (ग्रुप डी) भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 12:36 pm

Shambhavi Shivani

Railway Board
Railway Board Level 1 Recruitment Exam: 10वीं पास के लिए बड़ी खुशखबरी। रेलवे बोर्ड ने 10वीं पास को राहत देते हुए लेवल -1 (ग्रुप डी) भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। नए मानदंडों के अनुसार, 10वीं पास कैंडिडेट्स या आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा प्रदान की गई राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) धारक लेवल 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

पहले क्या था नियम? (Railway Level 1 Exam Rules)

इससे पहले तकनीकी विभाग के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कक्षा 10वीं की डिग्री और साथ ही NAC या ITI डिप्लोमा अनिवार्य था। हालांकि, अब बोर्ड ने इन नियमों में बदलाव करते हुए कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है। नए नियमों के अनुसार, अब सिर्फ 10वीं डिग्री वाले या केवल ITI Diploma वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

Rajasthan Village: IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, जानिए क्या है इसका राज 

रेलवे बोर्ड ने जारी किया लिखित संदेश (Railway Board Notice)

रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोन को 2 जनवरी को जारी एक लिखित संदेश में कहा गया कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों के आधार पर निर्णय लिया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन सहित) में भविष्य की सभी ओपन मार्केट भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होगी। 
यह भी पढ़ें

आज लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं ये झुंझुनू की बेटी, कभी खेतों में करती थीं काम, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई

क्या है भारतीय रेलवे का लेवल 1 पोस्ट (Indian Railway Level 1 Recruitment Exam) 

भारतीय रेलवे में लेवल 1 पदों में विभिन्न विभागों के सहायक, पॉइंटमैन और ट्रैक मेंटेनर के पद शामिल हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल -1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष आयु वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट दी गई है। 

क्या रेलवे की लेवल 1 और ग्रुप डी परीक्षा अलग अलग है? 

रेलवे की लेवल 1 और ग्रुप डी परीक्षा अलग-अलग नहीं है। ये दोनों एक ही परीक्षा के नाम हैं। लेवल -1 को पहले ग्रुप डी कहा जाता था। बोर्ड ने हाल ही में इसका नाम बदलकर लेवल-1 कर दिया है। बोर्ड ने लेवल 1 परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया है।

Hindi News / Education News / 10वीं पास के लिए खुशखबरी! Railway Board ने योग्यता नियमों में दी बड़ी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो