14 जून परीक्षा कोरोना महामारी की वजह से स्थगित करना पड़ा फिलहाल, नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति और संबंधित अनिश्चितताओं की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। 14 जून 2021 को NEST 2021 परीक्षा कोविड महामारी की वजह से स्थगित करना पड़ा था। उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NEST राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है जो राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (
NISER ) भुवनेश्वर और परमाणु ऊर्जा केंद्र विभाग मुंबई विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में पांच वर्षीय एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
NEST 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (
CBT ) है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। कक्षा 12 या समकक्ष में कम से कम 60 प्रतिशत अंक वाले कोई भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। पांच वर्षीय एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में योगय उम्मीदवारों को प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे।
Web Title: NEST 2021 New Exam Dates Announced