नीट यूजी और काउंसलिंग को बंद करने की उठी मांग
दरअसल, नीट विवादों के बीच शिक्षा राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार ने राज्यसभा में कहा कि नीट यूजी परीक्षा या काउंसलिंग बंद करके राज्यवार प्रवेश परीक्षाओं को फिर से बहाल करने की योजना लानी चाहिए। सुकांता मजूमदार ने आगे कहा कि एनटीए ने परीक्षाओं का आयोजन पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से करे इसका उपाय सुझाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून 2024 को इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर BoG के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति एनटीए की कार्य प्रणाली पर रिपोर्ट देगी। साथ ही तंत्र में सुधार, डाटा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में सुधार के बारे में रिपोर्ट पेश करेगी। कर्नाटक में नीट यूजी से जुड़े प्रस्ताव को मिली मंजूरी
कर्नाटक में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में प्रवेश पाने के लिए कोई नीट परीक्षा नहीं देना होगा। इस संबंध में सरकार ने कुछ दिनों पहले विधेयक पास की थी। कर्नाटक सरकार ने इस विधेयक को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले तमिलनाडु ने भी अपने राज्य में नीट परीक्षा कराने से इंकार कर दिया है। साथ ही कहा कि राज्य के कॉलेजों में नीट प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें, नीट यूजी 2024 में साजिश, उल्लंघन और धोखाधड़ी सहित कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है। सीबीआई ने अब तक की जांच में कई आरोपियों की गिरफ्तारी की है। 23 जून को सीबीआई ने ये जांच शुरू की थी।