scriptडॉक्टोरल स्कॉलरशिप के लिए NBHM ने मांगे आवेदन, करें अप्लाई | NBHM invites application for doctoral scholarship | Patrika News
शिक्षा

डॉक्टोरल स्कॉलरशिप के लिए NBHM ने मांगे आवेदन, करें अप्लाई

नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स (NBHM) ने डॉक्टोरल स्कॉलरशिप टैस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jan 12, 2020 / 01:16 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, Ph.D., admission alert, admission, Mathematics, physics, indian institute of technology, IIT, scholarship

Doctoral Scholarship

नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स (NBHM) ने डॉक्टोरल स्कॉलरशिप टैस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्कॉलरशिप के लिए टैस्ट 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। पीएचडी स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

योग्यता : अगस्त 2020 तक मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स में पीएचडी के लिए इंडियन यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह मिलेगी राशि : स्कॉलरशिप पाने वाले स्टूडेंट्स को पीएचडी के पहले दो साल तक 31,000 रुपए प्रतिमाह और अगले दो/ तीन साल तक 35,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही 40,000 रुपए सालाना कंटीजेंसी ग्रांट भी दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 5 जनवरी, 2020

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.imsc.res.in/~knr/NBHM/DST_2020/dst2020_advert.pdf

Hindi News / Education News / डॉक्टोरल स्कॉलरशिप के लिए NBHM ने मांगे आवेदन, करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो