क्या है FMGE परीक्षा?
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) का आयोजन साल में दो बार होता है, जून और दिसंबर। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की ओर से इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया सभी देश से मेडिकल डिग्री लेने वालों को भारत में प्रैक्टिस के लिए FMGE नहीं पास करना पड़ता। कई देश हैं, जहां से एमबीबीएस करने वालों को एफएमजीई में शामिल होने से छूट प्रदान की गई है। आइए, जानते हैं ये देश कौन-कौन से हैं- इन देशों से पढ़ाई करना रहेगा सही (MBBS From Abroad)
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने यह छूट दिसंबर 2011 में दी थी। नीचे दिए गए देश से अगर आप MBBS की पढ़ाई करते हैं तो आपको एफएमजीई देने की जरूरत नहीं-
- अमेरिका
- ब्रिटेन
- कनाडा
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड