30 जून तक सभी स्कूल MSBSHSE को जमा करेंगे परिणाम महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के मूल्यांकन क्राइटेरिया (
Assessment Criteria ) की जानकारी ट्विट कर दी है। उन्होंने कहा कि दसवीं के छात्रों की योग्यता का मूल्यांकन कक्षा 9 और 10 में उनके अंकों के आधार पर किया जाएगा। दोनों कक्षाओं के अंकों का 50 प्रतिशत वेटेज होगा।
कुल अंकों में से 50 अंकों की गणना कक्षा 9 में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। शेष 50 अंकों को दो में विभाजित किया जाएगा। 30 अंक कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन के लिए होंगे और 20 अंक व्यावहारिक या गृहकार्य या असाइनमेंट के लिए होंगे। स्कूलों को 30 जून तक परिणाम बोर्ड को जमा करना है और परिणाम का मूल्यांकन 3 जुलाई से शुरू होगा।
सीईटी के आधार पर होगा कक्षा 11 प्रवेश इससे पहले 28 मई 2021 को महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की थी कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन फॉर्मूले के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा 10 के पाठ्यक्रम के आधार पर एक वैकल्पिक सामान्य प्रवेश परीक्षा (
CET ) के परीक्षा के आधार पर होगा। जो सीईटी में उपस्थित नहीं होंगे उन्हें कक्षा 10 के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
Web Title: Maharashtra Class 10th Result MSBSHSE Evaluation Criteria Released