scriptMedical College: NEET में कम अंक आने पर न हों परेशान, इन देशों से पढ़कर पूरा कर सकते हैं सपना | Kyrgyzstan MBBS, Medical College, Medical College Fees | Patrika News
शिक्षा

Medical College: NEET में कम अंक आने पर न हों परेशान, इन देशों से पढ़कर पूरा कर सकते हैं सपना

Medical College: हम आपको किर्गिस्तान के अलावा उन देशों के नाम बताएंगे जहां के मार्क्स के आधार पर आपको मेडिकल कोर्स में दाखिला मिल सकता है।

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 10:22 am

Shambhavi Shivani

Medical College

Medical College: किर्गिस्तान मेडिकल कॉलेज (Kyrgyzstan MBBS And Medical College) और एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए काफी चर्चित है। किर्गिस्तान ही नहीं कई ऐसे देश हैं जो मेडिकल कॉलेज (Medical College) के लिए फेमस हैं। बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यहां जाते हैं और एमबीबीएस की डिग्री हासिल करते हैं। हालांकि, इन दिनों किर्गिस्तान भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य देशों के प्रति दंगों को लेकर चर्चा में है।
नीट में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को ही कम फीस वाले सरकारी कॉलेज मिलेंगे। वहीं जिनकी रैंकिंग अच्छी नहीं हैं, उनके पास महंगे कॉलेज का ही विकल्प बचता है। कई छात्र तो मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए भारत छोड़ देते हैं। आज हम आपको किर्गिस्तान के अलावा उन देशों के नाम बताएंगे जहां NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) के मार्क्स के आधार पर आपको मेडिकल कोर्स में दाखिला मिल सकता है, वो भी भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से कम फीस में। 

नेपाल 

भारत के कई छात्र बहुत कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पड़ोसी राज्य नेपाल जाते हैं। यहां न सिर्फ मेडिकल (Medical College) फीस सस्ती है, बल्कि रहने और खाने-पीने का खर्च भी कम है। 
नेपाल के कुछ बेहतरीन मेडिकल कॉलेज के नाम इस प्रकार हैं- 

  • जानकी मेडिकल कॉलेज
  • नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज
  • नेपालगंज मेडिकल कॉलेज 
  • मेडिकल साइंसेज भरतपुर 
यह भी पढ़ें

भारत छोड़कर क्यों किर्गिस्तान जाते हैं मेडिकल छात्र, फीस और सीट्स पर मिलती है ये छूट

पोलैंड 

भारत से कई छात्र मेडिकल करने के लिए पोलैंड जाते हैं, यहां नीट के अंकों के आधार पर दाखिला मिलता है। पोलैंड के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के नाम- 
  • कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी
  • पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज
  • मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन 
  • मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ 
  • निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी 

कजाकिस्तान 

  • करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे 
  • वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी 
यह भी पढ़ें

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे विश्वविद्यालय, जानें यहां की फीस

रूस 

मेडिकल की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में छात्र रूस जाते हैं। सालों से रूस मेडिकल छात्रों के लिए विश्वसनीय देश है। यहां पर एडमिशन के लिए छात्रों का (50 प्रतिशत पर्सेंटाइल) के साथ नीट पास करना जरूरी है।
  • Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी 

यूक्रेन 

यूक्रेन में भी नीट के अंकों की मान्यता है। यहां के कुछ लोकप्रिय मेडिकल कॉलेज हैं- 

  • ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • कीवी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी 

Hindi News / Education News / Medical College: NEET में कम अंक आने पर न हों परेशान, इन देशों से पढ़कर पूरा कर सकते हैं सपना

ट्रेंडिंग वीडियो