नीट में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को ही कम फीस वाले सरकारी कॉलेज मिलेंगे। वहीं जिनकी रैंकिंग अच्छी नहीं हैं, उनके पास महंगे कॉलेज का ही विकल्प बचता है। कई छात्र तो मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए भारत छोड़ देते हैं। आज हम आपको किर्गिस्तान के अलावा उन देशों के नाम बताएंगे जहां NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) के मार्क्स के आधार पर आपको मेडिकल कोर्स में दाखिला मिल सकता है, वो भी भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से कम फीस में।
नेपाल
भारत के कई छात्र बहुत कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पड़ोसी राज्य नेपाल जाते हैं। यहां न सिर्फ मेडिकल (Medical College) फीस सस्ती है, बल्कि रहने और खाने-पीने का खर्च भी कम है। नेपाल के कुछ बेहतरीन मेडिकल कॉलेज के नाम इस प्रकार हैं-
- जानकी मेडिकल कॉलेज
- नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज
- नेपालगंज मेडिकल कॉलेज
- मेडिकल साइंसेज भरतपुर
पोलैंड
भारत से कई छात्र मेडिकल करने के लिए पोलैंड जाते हैं, यहां नीट के अंकों के आधार पर दाखिला मिलता है। पोलैंड के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के नाम-
- कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी
- पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज
- मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन
- मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ
- निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी
कजाकिस्तान
- करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी
- जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
- स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे
- वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
रूस
मेडिकल की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में छात्र रूस जाते हैं। सालों से रूस मेडिकल छात्रों के लिए विश्वसनीय देश है। यहां पर एडमिशन के लिए छात्रों का (50 प्रतिशत पर्सेंटाइल) के साथ नीट पास करना जरूरी है।
- Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
- Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
- Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
- Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
यूक्रेन
यूक्रेन में भी नीट के अंकों की मान्यता है। यहां के कुछ लोकप्रिय मेडिकल कॉलेज हैं-
- ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
- कीवी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
- खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी