scriptKarnataka Board Result : Supreme Court ने कक्षा 8वीं से 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी करने से सरकार को रोका, कहा- आप बच्चों को…. | Karnataka Board Result Supreme Court stops the government from releasing the results of half yearly examinations of classes 8 to 10 | Patrika News
शिक्षा

Karnataka Board Result : Supreme Court ने कक्षा 8वीं से 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी करने से सरकार को रोका, कहा- आप बच्चों को….

Karnataka Board Result : सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के सात ग्रामीण जिलों में चालू…

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 07:09 pm

Anurag Animesh

Karnataka Board Result
Karnataka Board Result : कक्षा 8वीं से 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा कराने के मामले को लेकर Supreme Court ने कर्नाटक(Karnataka) सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने को लेकर कर्नाटक सरकार की तरफ से पेश हुए वकील देवदत्त कामत से कहा कि आप छात्रों को परेशान क्यों कर रहे हैं? कोर्ट ने अगले आदेश तक कक्षा 8, 9 और 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोक दिया।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

Karnataka Board Result : कोर्ट ने क्या टिपण्णी की?


कोर्ट ने कर्नाटक सरकार के वकील से कहा कि आप छात्रों को क्यों परेशान कर रहे हैं? कोर्ट ने आगे जोड़ा कि आप राज्य हैं, आपको इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि इसे अहंकार का मुद्दा न बनाएं और यदि आप वास्तव में छात्रों के कल्याण के लिए कुछ करना चाहते हैं तो तो कृपया अच्छे स्कूल खोलें और उनका गला न घोंटें।
यह खबर भी पढ़ें:- CTET 2024 : सीटेट फॉर्म में करना चाहते हैं कोई अपडेट तो आज से ऐसे कर सकते हैं गलती सुधार, जाने लें प्रोसेस

Karnataka Board Result : कोर्ट अपील पर कर रही थी सुनवाई


सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के सात ग्रामीण जिलों में चालू शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 5, 8, 9 और 10 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय वापस ले लिया है। साथ ही यह भी बताया गया कि परीक्षा 24 अन्य जिलों में भी आयोजित की गई थी। दरअसल, Supreme Court कर्नाटक उच्च न्यायालय के 22 मार्च के फैसले के खिलाफ दायर एक अपील पर सुनवाई कर रही थी।

Hindi News / Education News / Karnataka Board Result : Supreme Court ने कक्षा 8वीं से 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी करने से सरकार को रोका, कहा- आप बच्चों को….

ट्रेंडिंग वीडियो