Young Professionals Scheme visa : कौन कर सकता है अप्लाई
Young Professionals Scheme visa के लिए अप्लाई करने के इच्छुक युवाओं के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यह सबसे जरुरी योग्यताओं में से एक है। इसके अलावा अप्लाई करने वाले युवा का भारतीय नागरिक(Indian Citizen) होना अनिवार्य है। साथ ही अगर आपका चयन इस स्कीम के अन्तर्गत होता है तो आपके पास 2,60,000 रुपये की सेविंग होनी चाहिए। साथ ही यह शर्त भी रखा गया है कि चयनित युवा पर 18 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा आश्रित नहीं होना चाहिए।
Young Professionals Scheme visa : कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Young Professionals Scheme visa के तहत हर साल 3000 युवाओं को United Kingdom भेजा जाता है। इसके लिए साल में दो बार बैलट(Ballot) सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। फरवरी और जुलाई महीने में इस बैलट को खोला जाता है। आवेदन करने के लिए सिर्फ 2 दिनों का समय मिलता है। जो भी इच्छुक युवा हैं, उन्हें सबसे पहले Young Professionals Scheme visa इस वेबसाइट पर चेक करना होगा कि कब इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
Visa अप्लाई करने के लिए दिया जाएगा 90 दिन का समय
आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद युवाओं को इसमें अप्लाई करना होगा। जितने भी युवा इस बैलट में अप्लाई करेंगे, उनमें से 3000 युवाओं को लकी ड्रा के माध्यम से चुना जाएगा। जितने भी उम्मीदवार इस लकी ड्रा के माध्यम से चुने जाते हैं, उनको Visa अप्लाई करने और सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा। जिसके भीतर उन्हें अपना पूरा प्रोसेस पूरा करना होगा।
Young Professionals Scheme visa : कौन नहीं कर सकता है अप्लाई?
Young Professionals Scheme visa के तहत कोई भी युवा जो जिनमें जरुरी योग्यता है, वो अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई युवा Youth Mobility Scheme Visa के अन्तर्गत पहले से UK में रह रहे हैं तो वैसे युवा इस स्कीम के लिए योग्य नहीं है। इसके अलावा और किसी तरह के Visa पर अगर कोई युवा पहले से रह रहा है तो वो अप्लाई कर सकता है। बस Youth Mobility Scheme Visa के लाभार्थी इस स्कीम के पात्र नहीं होंगे।