ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी सिडनी स्थित गवर्नर हाउस में न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर मार्गरेट बेजले ने की। गवर्नर मार्गरेट बेजले ने कहा, गवर्नर हाउस में न्यू साउथ वेल्स के कई विश्वविद्यालयों और ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के दौरान न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर के रूप में मुझे मेजबानी करने का मौका मिला, इसके लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, इन साझेदारियों से भारतीय और न्यू साउथ वेल्स के छात्रों और संकाय सदस्यों को लाभ होगा। वे शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही वे उन महत्वपूर्ण कडिय़ों को बढ़ावा देने में मददगार सिद्ध होंगे, जिनसे हमारे दो देशों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा। साझेदारी के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में पीएचडी से इतर संकाय सदस्यों और छात्रों का पठन-पाठन, ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम, संयुक्त शिक्षण, संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त सम्मेलनों और संयुक्त प्रकाशनों को भी बढ़ावा मिलेगा। जेजीयू के बड़े दृष्टिकोण के एक भाग के रूप में सी. राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ मजबूत अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित करने के लिए इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया।