JEE Main सेशन 2 के लिए के लिए पढ़िए ये टिप्स –
1. पहले 5 मिनट में पूरे प्रश्न पत्र को सावधानीपूर्वक पढ़ ले ताकि पेपर के लेवल का पता चल सके।
2. छात्र उन महत्वपूर्ण विषयों की सवाल ज्यादा हल करें जो जेईई मेन परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं।
3. छात्रों को इस समय किसी भी विषय को रटने के बजाय सामग्री को दोहराने पर ध्यान देना चाहिए।
4. छात्र भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में इन तीन विषयों की के टॉपिक को अधिक दोहराएं।
5. रिवीजन करते समय छात्रों को ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए।
अब नहीं होगा कोई भी 8वीं क्लास तक फेल, अगली क्लास में होंगे सीधा प्रमोट
6. यदि आपको पेपर कठिन लगता है तो घबराएं नहीं और अपने धैर्य के साथ दिमाग से आंसर याद करने की कोशिश करें।
7. इसके अलावा अभी घर पर जब भी पढ़ने बैठे तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी सभी टेंशन को दूर कर पढ़ाई करें।
8. फोकस होकर पढ़ेगें तो बेहतर परिणाम आएंगे।
9. परीक्षा के लिए हर विषय महत्वपूर्ण है, ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक ऐसा शेड्यूल बनाएं जिसमें सभी टॉपिक्स को बराबर समय मिल सके।
10. अगर लगातार बैठ कर सिर्फ पढ़ते रहेंगे और ब्रेक नहीं लेंगे तो बोरियत हो जाएगी और पढ़ने में आपका मन नहीं लगेगा।