scriptकब और क्यों मनाया जाता है International Translation Day? जानिए पूरी कहानी | International Translation Day is celebrated on 30th september know the reason behind it | Patrika News
शिक्षा

कब और क्यों मनाया जाता है International Translation Day? जानिए पूरी कहानी

International Translation Day: दुनिया भर में 30 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे यानी अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है। दुनिया के कोने-कोने में लोग ट्रांसलेटर के रूप में काम कर रहे हैं।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 09:48 am

Shambhavi Shivani

International Translation Day
International Translation Day: आज के समय में भाषा बैरियर नहीं है तो इसका एक बहुत बड़ा कारण ट्रांसलेशन ही है। फिर चाहे आपकी पसंदीदा फिल्म हो या कोई किताब, यदि आप उसे उसके ओरिजिनल भाषा में नहीं देख या पढ़ पा रहे हैं तो आप उसके अनुवादित रूप से उस कॉन्टेंट तक पहुंच सकते हैं। अब कोई भी किसी भी भाषा में लिखी गई किताब को पढ़ सकता है। किसी भी भाषा में निर्मित की गई फिल्म को समझ सकता है। दरअसल, ट्रांसलेशन पर इतनी चर्चा इसलिए कि आज यानी 30 सितंबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय ट्रांसलेशन दिवस मनाया जाता है। 
यह भी पढ़ें
 

अरे वाह! ISRO ने निकाली इन पदों पर भर्ती, 2 लाख होगी सैलरी

क्यों मनाया जाता है ट्रांसलेशन दिवस? (International Translation Day)

दुनिया भर में 30 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे (International Translation Day) मनाया जाता है। दुनिया के कोने-कोने में लोग ट्रांसलेटर के रूप में काम कर रहे हैं। यह दिन ऐसे सभी लोगों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। वहीं इस दिन को सेंट जेरोम जोकि बाइबल के अनुवादक हैं, उनकी याद में मनाया जाता है। सेंट जेरोम की पहचान अनुवादकों के संरक्षक संत के रूप में की जाती है। 
यह भी पढ़ें
 

BSEB 10th Registration 2025: 10वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका! अब इस तारीख तक भरें फॉर्म

कैसे हुई शुरुआत? 

इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे (International Translation Day) , इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (IFT) ने दुनिया भर के ट्रांसलेटर की कम्युनिटी को शिक्षित करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। वर्ष 1953 में IFT की स्थापना हुई थी। वहीं साल 1991 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स ने इस दिन को दुनिया भर की ट्रांसलेटर कम्युनिटी की पहचान को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे के तौर पर मनाना शुरू कर दिया। 24 मई साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस यानी इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे को मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद से ही पूरी दुनिया में 30 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे मनाया जाता है। 

Hindi News / Education News / कब और क्यों मनाया जाता है International Translation Day? जानिए पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो