scriptआइआइएमबी को क्यूएस विश्व एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग में 41वां स्थान | Patrika News
शिक्षा

आइआइएमबी को क्यूएस विश्व एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग में 41वां स्थान

QS की ओर से जारी बयान में क्यूएस के अध्यक्ष नुन्जयिो क्वाक्वेरेली ने कहा, आइआइएमबी की उपलब्धि एग्जीक्यूटिव एमबीए शिक्षा में भारत की बढ़ती प्रमुखता को उजागर करती है

बैंगलोरJul 18, 2024 / 08:16 pm

Nikhil Kumar

– अब दो पायदान ऊपर

बेंगलूरु. भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलूरु (आइआइएमबी) ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग Executive MBA Ranking 2024 में भारत India में शीर्ष और विश्व में 41वां रैंक प्राप्त किया है। पिछले साल, आइआइएमबी IIMB ने रैंकिंग में 43वां स्थान हासिल किया था। इस रैंकिंग में कुल छह भारतीय बिजनेस स्कूलों को जगह मिली है। इनमें से तीन को पहली बार इस रैंकिंग में जगह मिली।
QS की ओर से जारी बयान में क्यूएस के अध्यक्ष नुन्जयिो क्वाक्वेरेली ने कहा, आइआइएमबी की उपलब्धि एग्जीक्यूटिव एमबीए शिक्षा में भारत की बढ़ती प्रमुखता को उजागर करती है, जो साल-दर-साल रैंकिंग में इसके प्रतिनिधित्व को दोगुना करती है। अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं के बीच अपनी असाधारण प्रतिष्ठा और उत्कृष्ट कैरियर परिणामों के कारण आइआइएमबी दो पायदान ऊपर चढ़कर वैश्विक स्तर पर 41वें और एशिया प्रशांत क्षेत्र में आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

Hindi News / Education News / आइआइएमबी को क्यूएस विश्व एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग में 41वां स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो