scriptIGNOU convocation: इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित, 2.79 लाख से अधिक डिग्रियां दी गई | IGNOU's 36th convocation held more than 2.79 lakh degrees awarded | Patrika News
शिक्षा

IGNOU convocation: इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित, 2.79 लाख से अधिक डिग्रियां दी गई

IGNOU’s Convocation: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपना 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। दीक्षांत समारोह में कुल प्रदान की गयी डिग्रियों में से प्रमाण पत्र और डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्रों में 55 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। राष्ट्रपति ने इग्नू से शिक्षा प्राप्त करने वाले हजारों जेल-कैदियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा जेल कैदियों के पुनर्वास और जेल से छूटने के बाद बेहतर जीवन शुरू करने में मददगार होगी।

Apr 04, 2023 / 12:22 pm

Rajendra Banjara

ab_new.jpg

IGNOU’s 36th convocation

IGNOU’s 36th convocation: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपना 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के इस दीक्षांत समारोह में 2,79,917 डिग्रियां, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इग्नू विश्वविद्यालय ने अपने संबंधित कार्यक्रमों में सफल छात्रों को कुल 2,79,917 डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा की कई छात्रों को उनकी ‘जिम्मेदारियों’ और ‘परिस्थितियों’ के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है। ऐसे छात्रों को शिक्षा प्रदान करने में इग्नू जैसे संस्थान मदद कर रहे हैं। इस प्रकार, दूरस्थ शिक्षा की व्यापक सामाजिक-आर्थिक उपयोगिता है। इसके अलावा खास बात ये रही की दीक्षांत समारोह में कुल प्रदान की गयी डिग्रियों में से प्रमाण पत्र और डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्रों में 55 प्रतिशत महिलाएं (female students) शामिल हैं।

 

जेल में बंद हजारों कैदियों के लिए भी महत्वपूर्ण है इग्नू (IGNOU )

राष्ट्रपति ने इग्नू से शिक्षा प्राप्त करने वाले हजारों जेल-कैदियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा जेल कैदियों के पुनर्वास और जेल से छूटने के बाद बेहतर जीवन शुरू करने में मददगार होगी। आप को बता दे की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) एक दूरस्थ शिक्षा का माध्यम है, जो पढ़ाई के लिए घर बैठे पाठ्य पुस्तक और अन्य सहायता उनके लिए करता है जो जिम्मेदारियों, परिस्थितियो’ या अन्य किसी समयस्या के कारन पढ़ नहीं पाते है, ठीक वैसे ही हजारों जेल में बंद कैदी अपनी पढ़ाई इग्नू से कर पते हैं।

यह भी पढ़ें

एसएससी सीजीएल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू; यहां देखें डिटेल्स


ab_new_ab.jpg


कुल 2,79,917 डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

इग्नू विश्वविद्यालय ने अपने संबंधित कार्यक्रमों में सफल छात्रों को कुल 2,79,917 डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र प्रदान किए। दीक्षांत समारोह के मौके पर इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष के दौरान कई पहल की हैं जैसे की व्यावसायिक और कौशल आधारित शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार, भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देना और जिस पर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को साकार करने के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें

इग्नू दिसंबर 2022 TEE के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां देखें डाउनलोड लिंक

 

Hindi News / Education News / IGNOU convocation: इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित, 2.79 लाख से अधिक डिग्रियां दी गई

ट्रेंडिंग वीडियो