scriptआज से शुरू है IGNOU की परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले देखें Exam Guidelines | IGNOU exams starts from 2 december today see the exam guidelines | Patrika News
शिक्षा

आज से शुरू है IGNOU की परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले देखें Exam Guidelines

IGNOU Exams: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की परीक्षाएं आज यानी कि 2 दिसंबर से शुरू होंगी और 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 10:39 am

Shambhavi Shivani

IGNOU Exams
IGNOU Exams: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की परीक्षाएं आज यानी कि 2 दिसंबर से शुरू होंगी और 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी। छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। छात्र परीक्षा में जाने से पहले जरूरी दिशा-निर्देश जान लें।

इग्नू परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश (IGNOU Exams Guidelines)

इग्नू ने सभी परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी कर कहा है कि यदि किसी छात्र के पास प्रवेश पत्र नहीं है लेकिन उसका नाम परीक्षार्थी सूची में है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के पास विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहचान पत्र (आईडी कार्ड) होना चाहिए। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन रखने की अनुमित नहीं दी गई है। 
यह भी पढ़ें
 

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए इस तारीख से पहले करें आवेदन, यहां देखें आवेदन शुल्क

यूजी से लेकर पीजी कोर्स की होगी परीक्षा

आज से शुरू होने वाली IGNOU की इस परीक्षा में यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं। वहीं इग्नू ने जेल बंदी विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पर संपर्क करें। साथ ही इग्नू द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 0177-2624612 पर भी संपर्क किया जा सकता है। 

Hindi News / Education News / आज से शुरू है IGNOU की परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले देखें Exam Guidelines

ट्रेंडिंग वीडियो