DEB ID कार्ड बना लें
यूजीसी के नियमों (UGC Guidelines) के मुताबिक, इग्नू में दाखिला लेने के लिए फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को अपना डीईबी आईडी (DEB ID) बनाना होगा। इसके अलावा योग्य छात्र एडमिशन कंफर्म होने के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) scholarships.gov.in पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन (Registration For IGNOU Admission 2025)
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें
- अंत में सबमिट बटन दबाएं
इग्नू में दाखिले के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं (Documents For IGNOU Admission)
इग्नू में दाखिले के लिए नीचे बताए गए सभी दस्तावेज जरूरी हैं। ध्यान रहे कि ये सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन होने चाहिए-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर/सिग्नेचर
- शैक्षणिक योग्यता
- अनुभव सर्टिफिकेट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक है तो)
ओडीएल कोर्सेज को लेकर क्या हैं यूजीसी ने नियम (UGC Guidelines For OLD Courses)
ऑनलाइन कोर्स (Online Course Admission) में दाखिला लेने वाले छात्रों को नामांकन लेने से पहले अब UGC DEB (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों की वर्चुअल DEB ID तैयार हो जाएगी। इसी आईडी से ऑनलाइन कोर्स के ड्रॉपआउट छात्रों की निगरानी जाएगी। उनके कोर्स से लेकर प्रगति रिपोर्ट तक इस आईडी में दर्ज होगी। वहीं UGC भी इसी आईडी से ड्रॉपआउट छात्रों की ट्रैकिंग कर सकेगा। छात्र अपने एबीसी आईडी (अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी) से अपना यूनिक डीईबी आईडी बना सकते हैं। दरअसल, UGC को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ उच्च शिक्षण संस्थान गैर मान्यता प्राप्त ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दे रहे हैं। इन फर्जी संस्थानों व फर्जी डिग्रियों पर लगाम भी कसेगी।