scriptCA Result September 2024 Declared : ICAI CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, टॉप तीन में रहीं ये लड़कियां | ICAI CA Result September 2024 Declared Foundation Intermediate results released Mumbai’s Parami Parekh tops the exam | Patrika News
शिक्षा

CA Result September 2024 Declared : ICAI CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, टॉप तीन में रहीं ये लड़कियां

CA Result September 2024 Declared : उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर…

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 01:16 pm

Anurag Animesh

CA Result September 2024 Declared : Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने आज यानी बुधवार, 30 अक्टूबर को CA Foundation And Intermediate सितंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षा सितंबर महीने में आयोजित हुई थी।

ICAI CA Result 2024 ऐसे करें चेक रिजल्ट


रिजल्ट देखने के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर ‘CA Foundation’ या ‘CA Intermediate’ लिंक पर क्लिक करें।

उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।


रोल नंबर सबमिट करने के बाद रिजल्ट दिख जाएगा।


भविष्य के लिए इस रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

CA Result September 2024 Declared : Top 3 में लड़कियां


सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में लड़कियों का बोलबाला रहा है। इस परीक्षा में मुंबई की परमी उमेश पारेख ने टॉप किया है। परमी ने 80.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है। चेन्नई की तान्या गुप्ता ने 76.50 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं दिल्ली की विधि जैन ने 73.50 प्रतिशत अंक हासिल किया है और वो तीसरा रैंक हासिल करने में सफल रहीं हैं।
CA Result September Topper

CA Result September 2024 Declared : सितंबर में हुई थी परीक्षा


आप बता दें कि CA Foundation की परीक्षा 13 सितंबर को शुरू हुई थी। यह परीक्षा 20 सितंबर तक चली थी। 20 सितंबर को इस परीक्षा का आखिरी पेपर था। यह परीक्षा 13, 15, 18 और 20 तारीख को आयोजित किया गया था। साथ ही इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित किया गया था। वहीं ग्रुप 2 की बात करें तो यह परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Hindi News / Education News / CA Result September 2024 Declared : ICAI CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, टॉप तीन में रहीं ये लड़कियां

ट्रेंडिंग वीडियो