12वीं के आधार पर मिलेगा दाखिला (Delhi University)
ऐसे छात्र जो किसी भी वजह से इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा नहीं दे पाए थे, लेकिन डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए ये सुनहरा मौका है। डीयू की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, CUET के आधार पर एडमिशन के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। यूजीसी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए एसओपी जारी की थी, जिसके बाद डीयू ने यह फैसला लिया था। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University College Admission) के करीब 65 कॉलेज की 71 हजार सीटों पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। यूजीसी ने कंद्रीय विश्वविद्यालय को दिए निर्देश में कहा कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की सभी सीटें भरना अनिवार्य है। डीयू भी इस बात के प्रति संवेदनशील है कि किसी भी कोर्स में सीटें खाली नहीं रहनी चाहिए।
क्या है यूजीसी का कहना? (UGC Chief)
यूजीसी चीफ एम जगदीश (M Jagadesh) का कहना है कि कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तीन या चार दौर की काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं। वहीं कुछ छात्र हैं जो किसी कारणवश समय रहते दाखिला नहीं ले पाते हैं। UGC चीफ ने कहा ऐसे में न सिर्फ संसधानों की बर्बादी होती है बल्कि छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।