scriptअल्पसंख्यक लड़कियों को मिलेगी बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति | Girls from minority communities to get Begum Hazrat Mahal scholarship | Patrika News
शिक्षा

अल्पसंख्यक लड़कियों को मिलेगी बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति

पढ़ाई बीच में नहीं छुटे, इसके लिए मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय स्कूली छात्राओं को वित्तीय सहायता मुहैया करवा रही है।

Sep 08, 2018 / 02:36 pm

जमील खान

Begum Hazrat Mahal Scholarship

Scholarship

पढ़ाई बीच में नहीं छुटे, इसके लिए मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय स्कूली छात्राओं को वित्तीय सहायता मुहैया करवा रही है। हालांकि, यह सहायता मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाली लड़कियों को दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति के तहत इन समुदाय की छात्राएं बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगी।

यूके में करें पढ़ाई : 2019 की क्लास के लिए आवेदन शुरू

कक्षा 9वीं और 10वीं की छात्राओं को 10 हजार रुपए और 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को दो बराबर किस्तों में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये राशि प्रवेश और शिक्षण शुल्क के लिए होगी। कक्षा 9 से 12वीं में पढ़ रही किसी भी अल्पसंख्यक सुमदाय की लड़की इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती है। हालांकि, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए छात्रा का पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंक नहीं आए हों और परिवार की सालाना आए २ लाख से ज्यादा नहीं हो।

आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन दस्तावेज की पड़ेगी जरुरत

-भरा हुआ मुद्रित आवेदन पत्र

-राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा घोषित सक्षम अधिकारियों की ओर से जारी माता-पिता/अभिभावक के आय प्रमाण पत्र

-वर्तमान कॉलेज/स्कूल प्रिंसिपल द्वारा छात्रा की प्रमाणित फोटो

-वर्तमान कॉलेज/स्कूल प्रिंसिपल द्वारा प्रमाणित संस्थान सत्यापन फॉर्म

-पिछली क्लास की मार्कशीट का स्वयं प्रमाणित सर्टिफिकेट

-छात्रा द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण पत्र का स्वयं घोषणा पत्र

-बैंक/पोस्टल खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की फोटोकॉपी जिसमें आवेदक का नाम हो (या माता-पिता के साथ एकल या संयुक्त खाता)

-छात्रा के आधार कार्ड की फोटोकॉपी

 

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं, अयोग्य नहीं बनेंगे शिक्षक : योगी आदित्यनाथ

 

जो अल्पसंख्यक छात्राएं उक्त आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, तो वे इस लिंक http://maef.nic.in/Instructions.aspx के जरिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन 15 सितंबर, 2018 तक किए जा सकते हैं। अन्य किसी तकनीकी सहायता के लिए छात्राएं इन नंबरों 08448709545, 08527484563 पर कॉल कर सकती हैं।

Hindi News / Education News / अल्पसंख्यक लड़कियों को मिलेगी बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो