सुमेरपुर विकासखंड के बक्सर गांव स्थित बागेश्वर शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टंडन व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मां चन्दिका व मां गंगा के इस जीवन्त क्षेत्र तथा अमर शहीद राजा राव रामबक्श की इस वीर धरा पर यदि बच्चे डिजिटल शिक्षा का लाभ लेकर देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। तो जिले में मेरी सेवा कर्म को सबसे बड़ा ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त होगा। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने सुमेरपुर ब्लाक के बक्सर गांव में अपने निजी प्रयासों से बूंद सोलर फाउण्डेशन के सहयोग से बागेश्वर शिक्षा निकेतन में कक्षा 6,7,8 के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा हेतु डिजिटल क्लास उद्घाटन करने के लिए आई थी।
डिजिटल क्लास मिलने से छात्राओं में खुशी की लहर बूंद फाउण्डेशन के चेयरमैन रूस्तम सेन गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि फाउण्डेशन हर स्तर पर देश के नौनिहालों के शैक्षाणिक विकास में योगदान देता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद मैं पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के सहयोग, पहल व प्रयासों से हम अपने लक्ष्य में सफल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद अन्नू टण्डन का स्वागत करते हुये युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार ने कहा कि आज पूरा बैसवारा पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को धन्यवाद देता है। जिन्होंने क्षेत्र का पहला विद्यार्थियों के लिये डिजिटल क्लास तैयार कराया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रबंधक संतोष बाजपेई ने करते हुये पूर्व सांसद का क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया तथा मां चन्दिका का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने मां चन्दिका देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। डिजिटल क्लास के माध्यम से आधुनिक डिवाइस मिलने से छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका मानना था कि डिजिटल क्लास से उनकी पढ़ाई का स्तर सुधरेगा। उनका मानना था कि आज इस दौड़ में आधुनिकता के इस दौर में डिजिटल क्लास शिक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक शुक्ला, संजय निगम, बूंद फाउण्डेशन के सिमरन ग्रोवर, विपिन त्रिपाठी, शिवनरेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, सौरभ मिश्रा, शिवशंकर बाजपेई,
धर्मेन्द्र पटेल, धुन्ना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।