scriptकौन हैं UPSC की नई अध्यक्ष प्रीति सूदन, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से लेकर इन विशेष प्रोजेक्ट में रहा है बड़ा योगदान  | Former IAS Preeti Sudan become UPSC New Chairman, Kon Hai Preeti Sudan | Patrika News
शिक्षा

कौन हैं UPSC की नई अध्यक्ष प्रीति सूदन, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से लेकर इन विशेष प्रोजेक्ट में रहा है बड़ा योगदान 

UPSC New Chief Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग ने 1983 के बैच की आईएएस अधिकारी को अपना नया अध्यक्ष चुना। प्रीति सूदन 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगी। उनका कार्यकाल 2025 तक रहेगा। प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं।

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 02:49 pm

Shambhavi Shivani

UPSC New Chairman Preeti Sudan
UPSC New Chief Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग ने 1983 के बैच की आईएएस अधिकारी को अपना नया अध्यक्ष चुना। प्रीति सूदन 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगी। उनका कार्यकाल 2025 तक रहेगा। प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। वो यूपीएससी की भी मेंबर रह चुकी हैं और साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न पदों की जिम्मेदानी संभाली है। आइए, जानते हैं कौन हैं प्रीति सूदन, जिन्हें यूपीएससी ने अपना नया अध्यक्ष चुना है। 
यह भी पढ़ें

6 साल तक यूपीएससी में होती रही फेल, सुसाइड करने का आया ख्याल, फिर एक दिन बदल गई जिंदगी, ऐसी है काजल की कहानी

इन मंत्रालयों में कर चुकी हैं काम (Preeti Sudan)

प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की रिटायर्ड आईएएस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल जुलाई 2020 में खत्म हो गया था। उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में भी काम किया है। वहीं अपने कैडर राज्य आंध्र प्रदेश में वित्त, योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड बैंक के लिए सलाहकार के रूप में काम किया है।

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ में निभाई बड़ी भूमिका 

मिली जानकारी के अनुसार, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘आयुष्मान भारत’ जैसी केंद्र सरकार की योजना को शुरू करने में प्रीति सूदन ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवर आयोग और ई सिगरेट पर प्रतिबंध संबंधित कानून बनाने में भी योगदान किया है। 

मनोज सोनी ने हाल ही में दिया था इस्तीफा

बता दें, हाल ही में यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। खबरों की मानें तो उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया था। मनोज सोनी ने 2017 में यूपीएससी के सदस्य के रूप में ज्वॉइन किया था। उन्हें 2023 में यूपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया। उनका कार्यकाल वर्ष 2029 में खत्म होने वाला था।

Hindi News / Education News / कौन हैं UPSC की नई अध्यक्ष प्रीति सूदन, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से लेकर इन विशेष प्रोजेक्ट में रहा है बड़ा योगदान 

ट्रेंडिंग वीडियो