scriptएक साथ दो जिम्मेदारी!…कैसी है Tina Dabi की नई पोस्टिंग, जानिए | Famous IAS Tina Dabi is doing her best to manage professional and personal life after having baby | Patrika News
शिक्षा

एक साथ दो जिम्मेदारी!…कैसी है Tina Dabi की नई पोस्टिंग, जानिए

Tina Dabi Post Now: वर्ष 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी इस वक्त दो जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। इन दिनों वो रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। वहीं दूसरी जिम्मेदारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जयपुरJun 29, 2024 / 04:48 pm

Shambhavi Shivani

IAS Tina Dabi
Tina Dabi Post Now: वर्ष 2015 की यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) टीना डाबी इस वक्त दो जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। इन दिनों वो रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। करीब एक साल के मातृत्व अवकाश के बाद पिछले महीने ही उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई। 
राजस्थान ईजीएस (Rajasthan EGS) में आयुक्त का पद बहुत महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की राज्य में क्रियान्वयन और उसकी देखरेख का पूरा जिम्मा ईजीएस आयुक्त के पास ही होता है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित इस योजना से प्रदेश के लाखों लोग जुड़े हुए होते हैं।
यह भी पढ़ें

12वीं के बाद क्या करें? लाइब्रेरी साइंस का कोर्स खोल देगा आपके करियर के नए दरवाजे

वहीं दूसरी जिम्मेदारी है 8 महीने के बेबी बॉय की। दरअसल, टीना ने सितंबर 2023 में एक बच्चे को जन्म दिया और उनका बेटा अभी सिर्फ 8 महीने का है। पूरे राज्य (राजस्थान) में मनरेगा का कार्य संभालने के साथ वे एक मां की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। 
यह भी पढ़ें
 

12 घंटे की पढ़ाई कैसे करें?…जानिए क्या कहते हैं Physics Wallah के अलख पांडे 

युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं टीना डाबी (IAS Tina Dabi) 

टीना डाबी सबसे चर्चित आईएएस (Most Famous IAS) की लिस्ट में शामिल हैं। पहले वे सोशल मीडिया पर काफी फेमस रहती थीं। उन्हें सोशल मीडिया स्टार कहा जाता था। हालांकि, अब उन्होंने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।

वर्ष 2015 में क्रैक किया था यूपीएससी परीक्षा (Tina Dabi Success Story)

ऐसे तो हर परीक्षार्थी अपना बेस्ट देता है। लेकिन टीना डाबी को पूरी मेहनत करने के बाद भी यकीन नहीं था कि वो यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा पास कर पाएंगी। हर छात्र की तरह उनकी रातों की नींद उड़ गई थी। रिजल्ट आने से पहले तक वो बहुत स्ट्रेस में थीं। लेकिन उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप भी किया। साल 2015 में टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा क्लियर कर लिया। 

Hindi News / Education News / एक साथ दो जिम्मेदारी!…कैसी है Tina Dabi की नई पोस्टिंग, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो