scriptExam Guide: प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत बार पूछे जाते हैं सामान्य ज्ञान से जुड़े ये प्रश्न, यहां पढ़ें | Exam Guide: Current affairs and Mock Test Paper For Government Exams | Patrika News
शिक्षा

Exam Guide: प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत बार पूछे जाते हैं सामान्य ज्ञान से जुड़े ये प्रश्न, यहां पढ़ें

Exam Guide: यदि आप Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान के इस Paper के जरिए अपनी परीक्षा की तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।

Apr 13, 2021 / 04:10 pm

Deovrat Singh

Exam Guide
Exam Guide: यदि आप Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस Mock Test Paper के जरिए अपनी परीक्षा की तैयारी का आंकलन कर सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल थोड़े मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये बेहद आसान हैं-
1. तीरथ सिंह रावत ने हाल ही किस राज्य के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?
(अ) पंजाब (ब) उत्तर प्रदेश (स) उत्तराखंड (द) कर्नाटक

2. ग्रामीण भारत की एक मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए गूगल ने किस नए प्लेटफार्म को लॉन्च किया है?
(अ) वीमेन विल वेब (ब) वीमेन मिशन वेब (स) वीमेन शक्ति (द) वीमेन शक्ति नायक
3. निम्न में से कौन-सा देश भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन गया है?
(अ) नेपाल (ब) अमरीका (स) चीन (द) जापान

यह भी पढ़ें

क्लर्क और जेई सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

4. ईपीएफओ ने वर्ष 2020-21 के दौरान ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को कितने प्रतिशत पर बनाये रखने का फैसला किया है?
(अ) 5.5 प्रतिशत (ब) 9.5 प्रतिशत (स) 6.5 प्रतिशत (द) 8.5 प्रतिशत
5. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर शेष बचा हुआ भू-भाग (अजमेर व आबू) राजस्थान में मिलाया गया?
(अ) फजल अली समिति (ब) शंकरराव देव समिति (स) सत्यनारायण राव समिति (द) देवनारायण राव समिति
6. राष्ट्रिय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
(अ) तबीजी-अजमेर (ब) सूरतगढ़ – गंगानगर (स) दुर्गापुरा-जयपुर (द) सेवर-भरतपुर

यह भी पढ़ें

बारहवीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

7. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे –
(अ) आत्मा र ब्रह्मा में (ब) कर्मकाण्ड में (स) यज्ञ प्रणाली में (द) मातृ शक्ति में
8. भारत की पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव किस स्थान पर पारित किया गया?
(अ) दिल्ली (ब) लाहौर (स) कलकत्ता (द) कराची

9. संविधान सभा के अध्यक्ष थे –
(अ) डॉ. बी.आर. अंबेडकर (ब) डॉ. के.एन.काटजू (स) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (द) सी.राजगोपालाचारी

यह भी पढ़ें

यूनिवर्सिटी में क्लर्क और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

10. मानव शरीर में डिहाइड्रेशन निम्नलिखित में से किस पदार्थ की कमी के कारण हो जाता है?
(अ) विटामिन (ब) लवण (स) हार्मोन (द) जल

उत्तरमाला : 1.(स) 2.(अ) 3. (ब) 4.(द) 5.(अ) 6.(अ) 7. (द) 8.(ब) 9.(स) 10.(द)

Web Title: Exam Guide: Current affairs and Mock Test Paper For Government Exams

Hindi News / Education News / Exam Guide: प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत बार पूछे जाते हैं सामान्य ज्ञान से जुड़े ये प्रश्न, यहां पढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो