तीन दिवसीय फेस्ट का आज होगा समापन
एजुफेस्ट (Edufest) कार्यक्रम के तहत एक ही छत के नीचे देश की नामी यूनिवर्सिटी व शैक्षणिक संस्थान मौजूद दिखे। साथ ही सभी ने मिलकर विद्यार्थियों की काउंसलिंग की। आज यानी कि रविवार को इस फेस्ट (Education Fair In Jaipur) का आखिरी दिन है। इस तीन दिवसीय फेस्ट में विद्यार्थियों को उनके करियर और एडमिशन से जुड़े हर सवाल के जवाब मिल रहे हैं।
ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा (Education Fair In Jaipur)
छात्रों को नए कोर्सेज की जानकारी मिल रही है। एजुफेस्ट 2024 (Education Fair In Jaipur) का समय सुबह सवा 11 बजे से रात 8 बजे तक है। यहां पूर्ण रूप से एयरकंडिशन डोम बना हुआ है। फेयर में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। अधिक जानकारी के लिए 9772201211, 9928015903 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।