scriptEducation Hub बन रहा है जयपुर का मानसरोवर, बढ़ते स्कूल-कोचिंग के कारण स्थानीय लोगों की हो रही है खूब कमाई | Education Hub, Jaipur Emerged As a Educational hub, Mansarovar In Jaipur | Patrika News
शिक्षा

Education Hub बन रहा है जयपुर का मानसरोवर, बढ़ते स्कूल-कोचिंग के कारण स्थानीय लोगों की हो रही है खूब कमाई

Education Hub: शहर का मानसरोवर इलाका दिनों दिन पढ़ाई के साथ पर्यटन का हब बनता जा रहा है। कोचिंग, स्कूल खुलने के साथ यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

जयपुरJun 24, 2024 / 02:12 pm

Shambhavi Shivani

Education Hub
Education Hub: शहर का मानसरोवर इलाका दिनों दिन पढ़ाई के साथ पर्यटन का हब बनता जा रहा है। टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक मानसरोवर भी आने लगे हैं। यहां सिटी पार्क के बाद फाउंटेन स्क्वॉयर लोगों को आकर्षित कर रहा है। शाम होते ही यहां की रौनक में चार चांद लग जाते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में मानसरोवर बना रहा अपनी पहचान (Education Hub)

पढ़ाई के लिए भी मानसरोवर अपनी पहचान बनाने लगा है। यहां कई स्कूल और कॉलेज है, जहां बच्चे अध्ययन के लिए रह रहे हैं। वहीं कई बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर भी हैं। कोचिंग सेंटर खुलने के कारण फुड स्टॉल और पीजी बढ़ रहे हैं, जिससे रोजगार के अवसर (Jobs In Rajasthan) बढ़ रहे हैं। मानसरोवर में पटेल मार्ग, मानसरोवर प्लाजा, एसएफएस, विक्रमादित्य मार्ग, थड़ी मार्केट जैसी जगहों पर 8 से 10 बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर हैं। वहीं अरावली मार्ग, विजय पथ, गोखले मार्ग, शिप्रा पथ, रजत पथ, न्यू सांगानेर रोड, एसएफएस मानसरोवर, थड़ी मार्केट पर कई स्कूल हैं। यहां कॉलेज भी है। ऐसे में यहां बड़ी संख्या में पीजी हैं। इससे स्थानीय निवासियों को मोटी आय भी हो रही है। छात्र बढ़ने से फास्ट फूड सेंटर व कैफे भी खूब नजर आने लगे हैं। दिनभर कैफे में युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें

अब राजस्थान में बढ़ेंगे नौकरी के अवसर, सॉफ्टवेयर, तकनीक समेत कई आईटी पार्क खुलेंगे

पर्यटन और रोजगार के लिए फायदा (Jobs In Rajasthan)

मानसरोवर शिक्षा का नया हब (Education Hub) बनता जा रहा है। यहां कई अच्छे स्कूल और कोचिंग सेंटर हैं, जहां शहर भर से बच्चे पढ़ने आते हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहे हैं। मानसरोवर पर्यटन और शिक्षा की नगरी के रूप में उभर रहा है। जो भी पर्यटक जयपुर आ रहा है, वह मानसरोवर जरूर आ रहा है। यहां सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर पर्यटकों को लुभा रहे हैं। शाम होते ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। 
यह भी पढ़ें

कौन हैं NTA के नए DG प्रदीप सिंह खरोला, इन महत्वपूर्ण पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवा


वीकेंड पर अलग नजारा

मानसरोवर, वीटी रोड स्थित फाउंटेन स्क्वॉयर कुछ ही दिनों में लोगों के लिए नया पर्यटन स्थल बन गया है। शाम होते ही यहां लोगों की भीड़ जुट जाती है। शहर भर के लोग यहां आ रहे हैं। खासकर वीकेंड पर यहां का नजारा अलग ही रहता है। इसे हैरिटेज लुक दिया गया है। यहां छतरियां और बारहदरी भी बनाई गई हैं। 40 हजार वर्ग मीटर में विकसित किया गया है।
मानसरोवर में द्वारकादास उद्यान के पास 2 हजार 436 वर्ग मीटर पर जयपुर चौपाटी विकसित की गई है। यहां विभिन्न व्यंजनों की 15 से अधिक दुकानें हैं। लोगों को देश-विदेश के लजीज व्यंजन मिल रहे हैं। इसमें राजस्थानी फूड, फास्ट फूड, पंजाबी, इटालियन, साउथ इंडियन, चाइनीज फूड के अलावा स्वीट्स, आइसक्रीम, ज्यूस, चाय-कॉफी आदि लोगों को मिल रहे हैं। यहां शाम होते ही भीड़ देखने को मिलती है।

Hindi News / Education News / Education Hub बन रहा है जयपुर का मानसरोवर, बढ़ते स्कूल-कोचिंग के कारण स्थानीय लोगों की हो रही है खूब कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो