DU And JNU Closed Due To Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का कहर शिक्षण संस्थान और शिक्षा पर पड़ता दिख रहा है। स्कूलों के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू को भी बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है। डीयू और जेएनयू में अब ऑनलाइन क्लासेज चलेंगे। बता दें, इस फैसले के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में 23 नवंबर तक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी।
जेएनयू ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा, “दिल्ली और एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर को देखते हुए और विश्वविद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा के लिए, विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।” ऑनलाइन कक्षाएं 22 नवंबर, 2024 (शुक्रवार) तक चलाई जाएंगी।
बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेना हुआ मुश्किल (Delhi Pollution)
दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाके जैसे कि नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम की हवा की गुणवत्ता कुछ ज्यादा ही खराब हो गई है। हालत ये है कि लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को दूसरी सबसे ज्यादा खराब हवा गुणवत्ता वाली सुबह देखी गई। मंगलवार को दिल्ली एनसीआर की AQI 500 दर्ज की गई है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया।
दिल्ली के सभी स्कूल बंद (Delhi School Closed)
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण पहले पांचवीं तक के कक्षा को बंद करने का आदेश दिया गया था। वहीं इसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से रविवार शाम को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद करने की घोषणा की गई थी। वहीं इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।