75 हजार सीट्स पर हो गया है एडमिशन (DU Admission)
डीयू ने मिड एंट्री स्कीम शुरू की है। अभी तक डीयू में करीब 75 हजारों सीटों पर दाखिला हो चुका है। 11 सितंबर से बची हुई सीटों पर तीसरे राउंड का दाखिला शुरू होगा। साथ ही डीयू स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ECA) के लिए पहली लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं कई बीए कोर्स और बीएससी कोर्सेज जैसे कि फिजिकल एजुकेशन आदि के लिए पहली लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी।
6 सितंबर तक कर सकते हैं फीस जमा (Delhi University)
वहीं इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक खास कोटे के तहत 14 हजार सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। परफॉर्मेंस पर आधारित कोर्सेज जैसे कि म्यूजिक, फाइन आर्ट्स, ECA, स्पोर्ट्स, वॉर्ड कोटा, CW कोटा के लिए पहले राउंड की सीट आज यानी 3 सितंबर को अलॉट होगी। कैंडिडेट्स 4 और 5 सितंबर तक सीट्स एक्सेप्ट कर सकते हैं और फीस जमा करने के लिए 6 सितंबर का समय निर्धारित किया गया है।
साइंस स्ट्रीम वाले भी कर सकते हैं अप्लाई (DU Admission)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के कई कॉलेजों में कुछ सीट्स खाली हैं। इन्हें डीयू के तीसरे राउंड की काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सेज के लिए भी डीयू के कई कॉलेजों में सीट्स खाली हैं।