scriptIMU से Ph.D. के लिए करें आवेदन, ये है आवश्यक योग्यता | Do Ph.D. from Indian Maritime University IMU, Chennai | Patrika News
शिक्षा

IMU से Ph.D. के लिए करें आवेदन, ये है आवश्यक योग्यता

इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU), चेन्नई ने Ph.D., M.S. (बाय रिसर्च) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Dec 23, 2018 / 02:37 pm

सुनील शर्मा

Education,admission,graduate,career courses,education news in hindi,Indian Maritime University,

indian maritime university, education news in hindi, education, career courses, Ph.D., graduate, admission

इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU), चेन्नई ने हाल ही Ph.D., M.S. (बाय रिसर्च) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2019 को किया जाएगा। इसमें पास होने के बाद स्टूडेंट्स नॉटिकल स्टडीज, मैराइन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मैरीटाइम मैनेजमेंट और नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशियन इंजीनियरिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज

आवश्यक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और एमएस या एमफिल डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा एमएस बाय रिसर्च के लिए संबंधित फील्ड में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक और समकक्ष सीजीपीए से यूजी डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।
प्रवेश प्रक्रिया : वैकल्पिक प्रश्न और निबंध राइटिंग वाले एंट्रेंस एग्जाम में स्टूडेंट को मेरिट अंक प्राप्त करने होंगे। इसमें शॉर्टलिस्ट करने के बाद स्टूडेंट को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.imu.edu.in/images/Admissions/Admission%20Brochure%202019.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : www.imu.edu.in/index.php?id=1

Hindi News / Education News / IMU से Ph.D. के लिए करें आवेदन, ये है आवश्यक योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो