ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज आवश्यक योग्यतामान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और एमएस या एमफिल डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा एमएस बाय रिसर्च के लिए संबंधित फील्ड में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक और समकक्ष सीजीपीए से यूजी डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।
प्रवेश प्रक्रिया : वैकल्पिक प्रश्न और निबंध राइटिंग वाले एंट्रेंस एग्जाम में स्टूडेंट को मेरिट अंक प्राप्त करने होंगे। इसमें शॉर्टलिस्ट करने के बाद स्टूडेंट को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं :
www.imu.edu.in/images/Admissions/Admission%20Brochure%202019.pdf