दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर (Pooja Khedkar)
यूपीएससी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही इस मामले की जांच शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस जल्द ही पूजा खेडकर को पूछताछ के लिए बुला सकती है। एफआईआर के मुताबिक उनका नाम मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि पूजा ने अपने नाम में पहले डॉक्टर लिखा था, जिसे बाद में हटा दिया गया और वर्ष 2020 में उन्होंने किसी और नाम से यूपीएससी की परीक्षा दी थी। यूपीएससी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस (UPSC)
यूपीएससी ने पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस में पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में न बैठ सकें, इसको लेकर भी सवाल जवाब किया गया है। यूपीएससी की जांच में जिस तरह की बातें सामने आई हैं, उससे तो ये साफ है कि अब पूजा खेडकर किसी भी सिविल सेवा परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगी।