scriptCUET UG Result को लेकर UGC चीफ का बड़ा बयान, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट  | CUET UG, UGC Chief Says NTA will release the result soon | Patrika News
शिक्षा

CUET UG Result को लेकर UGC चीफ का बड़ा बयान, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट 

सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी को लेकर यूजीसी चीफ एम जगदीश कुमार का कहना है कि NTA जल्द रिजल्ट जारी करने की कोशिश में है और नतीजे की तारीख भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।

नई दिल्लीJul 16, 2024 / 10:48 am

Shambhavi Shivani

CUET UG
CUET UG 2024: सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी ऐंट्रेंस टेस्ट, यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने का गेटवे है। इस वर्ष 15-29 मई के बीच सीयूईटी यूजी परीक्षा हुई थी। छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है ताकि अपने पसंदीदा कॉलेज व यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकें। हालांकि, विवादों के बीच परीक्षा का रिजल्ट आने में देरी हो रही है। वहीं इस बीच यूजीसी चीफ ने कहा कि NTA जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे। 

क्या कहना है यूजीसी चीफ का? (UGC Chief) 

सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी को लेकर यूजीसी चीफ एम जगदीश कुमार (UGC Chief M Jagadesh) का कहना है कि NTA जल्द रिजल्ट जारी करने की कोशिश में है और नतीजे की तारीख भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। ऐसे छात्र जिन्होंने सीयूईटी यूजी परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करते रहें। रिजल्ट संबंधित कोई भी जानकारी यहां साझा की जाएगी। 
यह भी पढ़ें
 

कौन दे सकता है NEET UG परीक्षा? आयु सीमा से लेकर विषय…जानें सबकुछ

हो रही है एडमिशन में देरी 

छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के नतीजों का बेसब्री से इंतजार हैं  ताकि वे अपने पसंदीदा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमीशन ले सकें। पहले रिजल्ट की  तारीख 30 जून बताई गई थी। लेकिन इस तारीख को बीते भी 15 दिन हो गए और अब तक रिजल्ट नहीं जारी हुआ है। विश्वविद्यालयों का भी कहना है कि इस कारण उनका अकेडमिक सेशन लेट हो रहा है और वे सही से टाइम टेबल नहीं बना पा रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

पढ़ाई करने का क्या है सही तरीका? अपनाएं ये टिप्स, सफलता चूमेगी आपके कदम 

बदला पूरा शेड्यूल 

सीयूईटी यूजी परीक्षा का पूरा शेड्यूल गड़बड़ हो गया है। पहले तो परीक्षा 15-24 मई को होनी थी लेकिन दिल्ली के कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तारीख बदली गई। वहीं रिजल्ट 30 जून को जारी होने थे, लेकिन इसे अब तक जारी नहीं किया गया है। साथ ही आंसर-की पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। 

Hindi News / Education News / CUET UG Result को लेकर UGC चीफ का बड़ा बयान, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट 

ट्रेंडिंग वीडियो