26 अप्रैल से 31 मई तक समर वेकेशंस का ऐलान अरुणाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में अब तक आयोजित आंतरिक परीक्षाओं के मूल्यांकन और 26 अप्रैल को या उसके बाद होने वाले परीक्षणों को रद्द कर दिया है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि राज्य में संचालित स्कूलों में
गर्मियों की छुट्टियां 26 अप्रैल से शुरू होगी और 31 मई को समाप्त होगी। हालांकि, शिक्षकों को आंतरिक मूल्यांकन कार्य के लिए स्कूल आने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विशेष स्थिति में स्कूल प्रमुख द्वारा संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में बुलाया जा सकता है। अरुणाचल प्रदेश शिक्षा आयुक्त निहारिका राय द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक स्कूल के साथ जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट भी 26 अप्रैल से 31 मई तक बंद रखने को कहा गया है।
आपको बता दें कि
कोरोना विस्फोट को देखते हुए अधिकांश राज्य सरकारों ने स्कूलों को बंद कर दिया है। साथ ही समय से पहले स्कूलों में गर्मी छुट्टियों की घोषणा कर दी है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्य शामिल हैं। वहीं कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में भी बदलाव किया गया है।
Web Title: Covid effect Arunachal govt shuts down schools from apr 26