छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ने बताया है कि सीबीएसई ने भी
10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। छत्तीसगढ़ के साथ ही कई अन्य राज्यों ने भी पहले ही बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी।
इससे पहले हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों ने कक्षा 10 की परीक्षाओं रद्द और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया थ। वहीं ओडिशा में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए छात्रों ने प्रदेश सरकार से परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। छात्रों ने इस बात को लेकर सीएम नवीन पटनायक आवास के सामने वन पार्क् रोड पर दो दिन पहले प्रदर्शन भी किया था। बता दें कि
छत्तीसगढ़ में 10वीं में 4 लाख 61 हजार और 12वीं 2 लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे। लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रभावित हुई हैं।
Web Title: Chattisgarh Class 10th Exams Cancelled And 12 Board Exams postponed