scriptयूपी के स्कूल में Non Veg खाने पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिया स्टूडेंट पर एक्शन, जानिए पूरा मामला | पूरा मामला अमरोहा के जोया में स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल का है। स्कूल के प्रिंसिपल का आरोप है कि 5 वर्षीय बच्चा स्कूल के लंच में अपने टिफिन में Non Veg लाता है। स्कूल के बाकि बच्चों नॉनवेज लाने की शिकायत प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने जब इस बात की शिकायत बच्चे के मां की तो मां ने  टिफिन में Non Veg लाने की बात को नकार दिया। | Patrika News
शिक्षा

यूपी के स्कूल में Non Veg खाने पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिया स्टूडेंट पर एक्शन, जानिए पूरा मामला

पूरा मामला अमरोहा के जोया में स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल का है। स्कूल के प्रिंसिपल का आरोप है कि 5 वर्षीय बच्चा स्कूल के लंच में Non Veg लाता है। स्कूल के बाकि बच्चों ने नॉनवेज लाने की शिकायत प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने जब इस बात की शिकायत बच्चे के मां से की तो मां ने टिफिन में Non Veg लाने की बात को नकार दिया।

लखनऊSep 06, 2024 / 04:34 pm

Shambhavi Shivani

शिक्षक दिवस के दिन अमरोहा के एक निजी स्कूल में अजोगरीब घटना हुई।  जिले के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर 5 वर्षीय बच्चे के Non Veg खाना लाने से नाराज होकर स्कूल से निकालने का आरोप लगा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे की मां स्कूल पहुंची, जहां स्कूल के प्रिंसिपल के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।   

Non Veg : यह है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला अमरोहा के जोया में स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल का है। स्कूल के प्रिंसिपल का आरोप है कि 5 वर्षीय बच्चा स्कूल के लंच में Non Veg लाता है। स्कूल के बाकि बच्चों ने नॉनवेज लाने की शिकायत प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने जब इस बात की शिकायत बच्चे के मां से की तो मां ने टिफिन में Non Veg लाने की बात को नकार दिया।
जिसके बाद प्रिंसिपल ने चेतावनी दी कि अगर फिर से टिफिन में Non Veg पाया जाता है तो बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा। प्रिंसिपल के इतना कहने के बाद बच्चे की मां और प्रिंसिपल के बीच जमकर बहस हुई।  इस पूरी बहस का बच्चे की मां ने वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है। 

शिक्षा मंत्री को भेजा गया ज्ञापन

बच्चे की मां ने प्रिंसिपल के साथ हुई नोंकझोक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अमरोहा की मुस्लिम कमेटी हरकत में आ गई। उन्होंने एक मीटिंग कर एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को स्कूल प्रिंसिपल पर इस व्यवहार के लिए कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भेजा है। साथ ही जिला प्रशासन ने भी अपनी ओर से इस मामले में कार्रवाई की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए अमरोहा के 3 राजकीय कॉलेजों के प्रधानचार्यों की एक संयुक्त टीम बनाकर इस मामले की रिपोर्ट तीन दिन में देने को कहा है। 
यह भी पढ़ें:CG SET Answer Key 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा का आंसर शीट जारी, इस तारीख तक ऐसे करा सकते हैं आपत्ति दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में  प्रिंसिपल और स्कूली बच्चे की मां के बीच जमकर बहस होता दिखाई दे रहा है। जिसमें स्कूल के प्रिंसपल 5 वर्षीय बच्चे पर कई तरह की गलत टिपण्णी करते नजर आ रहे हैं। 

Hindi News / Education News / यूपी के स्कूल में Non Veg खाने पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिया स्टूडेंट पर एक्शन, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो