योग्यता (Competency) वाले प्रश्नों को अधिक वेटेज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2023-24 से, कक्षा 9 की परीक्षा और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में 50 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न होंगे। इससे पहले कक्षा 9 और 10 में योग्यता आधारित प्रश्नों का वेटेज 40 फीसदी था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार योग्यता आधारित या योग्यता केंद्रित प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs), या किसी अन्य प्रकार के प्रश्नों के रूप में हो सकते हैं। बोर्ड ने लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज भी घटा दिया है। अब ये प्रश्न कुल अंकों के 40 के बजाय 30 प्रतिशत के होंगे।
UGC NET Result: किस तारीख को जारी होगा UGC NET रिजल्ट, देखें यहां
स्टूडेंट की क्रिएटिव बढ़ाने पर फोकस
कक्षा 11 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के चालीस प्रतिशत प्रश्न अब योग्यता आधारित होंगे। पहले यह 30 फीसदी था अब MCQ कुल वेटेज का 20 प्रतिशत होगा। बोर्ड ने कहा कि लॉन्ग और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को मिलाकर कुल अंकों का 50 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत अंक होंगे। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत लर्निंग पर अधिक फोकस होना चाहिए जिससे बच्चे की क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग को निखारा जा सके।