scriptCBSE Board Exam: CBSE बोर्ड की मार्किंग स्कीम में हुआ बदलाव, यहां देखें डिटेल्स | CBSE Board Exam 2023-24 changed marking scheme new marking scheme | Patrika News
शिक्षा

CBSE Board Exam: CBSE बोर्ड की मार्किंग स्कीम में हुआ बदलाव, यहां देखें डिटेल्स

CBSE Board Exam 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मूल्यांकन (Assessment) स्कीम में बदलाव किया है। इसका मकसद लर्निंग पर अधिक फोकस होना चाहिए जिससे बच्चे की क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग को और अधिक बढ़ाया जा सके।

Apr 07, 2023 / 02:23 pm

Rajendra Banjara

,

CBSE Board changed marking scheme

CBSE Board Exam 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मूल्यांकन (Assessment) स्कीम में बदलाव किया है. ये बदलाव अगले साल की परीक्षा यानी एकेडमिक ईयर 2024 के लिए ही है। इसके तहत एग्जाम में अब मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन की संख्या बढ़ाई जाएगी और लांग तथा शॉर्ट क्वेश्चन आंसर को कम वेटेज दिया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के अनुरूप कक्षा 9, 10, 11 और 12 की परीक्षाओं के मूल्यांकन और मूल्यांकन स्कीम में बदलाव की घोषणा की। ये बदलाव केवल इस साल तक ही रहने की संभावना है। इसके बाद नेशनल NCF के मुताबिक पैटर्न को फिर से डिजाइन किया जा सकता है। संशोधित योजना के अनुसार,लघु और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्नों के लिए वेटेज कम कर दिया गया है।

 


योग्यता (Competency) वाले प्रश्नों को अधिक वेटेज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2023-24 से, कक्षा 9 की परीक्षा और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में 50 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न होंगे। इससे पहले कक्षा 9 और 10 में योग्यता आधारित प्रश्नों का वेटेज 40 फीसदी था।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार योग्यता आधारित या योग्यता केंद्रित प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs), या किसी अन्य प्रकार के प्रश्नों के रूप में हो सकते हैं। बोर्ड ने लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज भी घटा दिया है। अब ये प्रश्न कुल अंकों के 40 के बजाय 30 प्रतिशत के होंगे।

यह भी पढ़ें

UGC NET Result: किस तारीख को जारी होगा UGC NET रिजल्ट, देखें यहां



cbse_bord_b.jpg


स्टूडेंट की क्रिएटिव बढ़ाने पर फोकस

कक्षा 11 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के चालीस प्रतिशत प्रश्न अब योग्यता आधारित होंगे। पहले यह 30 फीसदी था अब MCQ कुल वेटेज का 20 प्रतिशत होगा। बोर्ड ने कहा कि लॉन्ग और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को मिलाकर कुल अंकों का 50 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत अंक होंगे। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत लर्निंग पर अधिक फोकस होना चाहिए जिससे बच्चे की क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग को निखारा जा सके।

यह भी पढ़ें

IIMC Admissions: आईआईएमसी में एडमिशन के लिए करें आवेदन, 19 अप्रैल है लास्ट डेट

Hindi News / Education News / CBSE Board Exam: CBSE बोर्ड की मार्किंग स्कीम में हुआ बदलाव, यहां देखें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो