scriptCBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स | CBSE 12th Board Exams 2021 Might Get cancelled – Media Reports | Patrika News
शिक्षा

CBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

CBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किए जाने की संभावनाओं को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बोर्ड, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर सकता है।

May 14, 2021 / 10:27 am

Deovrat Singh

webinar On CBSE 10th Board Result.jpg

webinar On CBSE 10th Board Result

CBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किए जाने की संभावनाओं को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बोर्ड, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर सकता है। सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में सीबीएसई ने कहा है, “यह स्पष्ट किया जाता है कि सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है जैसा कि मीडिया में अनुमान लगाया जा रहा है। इस मामले में लिए गए किसी भी निर्णय की आधिकारिक तौर पर विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई थी ये जानकारी

शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर एक अंग्रेजी अखबार को बताया है कि परीक्षा रद्द होने की संभावना है। “मौजूदा स्थिति को देखते हुए, परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की संभावना है। सीबीएसई स्थिति की समीक्षा करेगा और संभवतः कक्षा 12 के छात्रों के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन योजना तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें

आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होगा गुजरात 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, बोर्ड ने जारी किया इवैल्यूएशन क्राइटेरिया

बोर्ड के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि महामारी की स्थिति पिछले साल की तुलना में बदतर है। हालांकि अधिकारी ने कहा कि अंतिम निर्णय केवल समीक्षा के बाद जून में लिया जाएगा, उन्होंने कहा “वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह संभावना नहीं जताई जा सकती है कि परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी”।

इस बीच, शिक्षक मंत्रालय और CBSE की ओर से अभी तक परीक्षा का आयोजन ‘समीक्षा अधीन’ बना हुआ है। परीक्षा रद्द करने का निर्णय अभी स्वतंत्र रूप से नहीं लिया जा सकता है। हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, विलंब और अनिश्चितता चिंता का विषय है। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों का शैक्षणिक स्तर बर्बाद न हों।

यह भी पढ़ें

आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा के लिए फिर से खुलेंगे एप्लीकेशन विंडो, ये रही डिटेल्स

सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर भी विद्यार्थी और अभिभावक मुहीम चला रहे हैं। ट्विटर पर भी बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ट्रेंड चलाया जा रहा है। विद्यार्थी और अभिभावकों का कहना है कि में परीक्षा केंद्रों तक बच्चों का पहुँच पाना मुश्किल है। कोई भी अभिभावक ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। बच्चों का शैक्षणिक सत्र बर्बाद न हों, इसके लिए बोर्ड जल्द ही फैसला करें और आंतरिक मूल्याङ्कन के आधार पर परिणाम तैयार करने पर विचार करे।

Web Title: CBSE 12th Board Exams 2021 Might Get cancelled – Media Reports

Hindi News / Education News / CBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो