scriptCAA protests : हॉस्टल छोड़कर घर जाने लगी हैं जामिया की छात्राएं | CAA protests : Jamia girl students are leaving hostels and going home | Patrika News
शिक्षा

CAA protests : हॉस्टल छोड़कर घर जाने लगी हैं जामिया की छात्राएं

CAA protests : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) के छात्रों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस द्वारा उनकी पिटाई के बाद अब कई छात्राएं इस घटनाक्रम से बुरी तरह डर गई हैं। सोमवार सुबह कई छात्राओं ने हॉस्टल खाली कर दिए। ये छात्राएं अब अपने घर लौट रही हैं। छात्रावास से अपने जरूरी सामान लेकर ये छात्राएं अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गईं।

Dec 16, 2019 / 01:25 pm

जमील खान

Jamia Millia Islamia recruitment 2020

Jamia Millia Islamia recruitment 2020

CAA protests : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) के छात्रों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस द्वारा उनकी पिटाई के बाद अब कई छात्राएं इस घटनाक्रम से बुरी तरह डर गई हैं। सोमवार सुबह कई छात्राओं ने हॉस्टल खाली कर दिए। ये छात्राएं अब अपने घर लौट रही हैं। छात्रावास से अपने जरूरी सामान लेकर ये छात्राएं अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गईं। सानिया नामक एक छात्रा ने बताया की फिलहाल वह और उनकी अन्य साथी इस हिंसक माहौल में स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। छात्राओं ने बताया कि रविवार की घटना के बाद उनके परिजन भी बुरी तरह डर गए हैं।

विश्वविद्यालय के अंदर और बाहर बने हालात के बाद परिजन लगातार इन छात्राओं से संपर्क में हैं और उन्हें घर लौटने के लिए कह रहे हैं। इनमें से कई छात्राएं इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं रही हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पांच जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां होने वाली परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। यही कारण है कि अब यह छात्राएं हिंसक झड़पों से बचने के लिए अपने-अपने घर जा रही हैं।

Hindi News / Education News / CAA protests : हॉस्टल छोड़कर घर जाने लगी हैं जामिया की छात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो