अब सीए करें CA GPT का इस्तेमाल
हाल ही में आईसीएआई ने चेटजीपीटी के साथ मिलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए सीए जीपीटी लॉन्च किया है। अब देशभर में सीए को CA GPT का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। देशभर में मौजूद चार लाख सीए में से अब तक 30 हजार से अधिक सीए ने इसका उपयोग किया है। इसमें लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। आईसीएआई ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रायोगिक तौर पर जीपीटी लॉन्च किया था। वहीं, एआई में पूरी तरीके से उतरने के लिए जुलाई 2024 में सीए जीपीटी लॉन्च किया। एआई टूल की मदद से सीए की पढ़ाई होगी आसान (AI Tools For CA)
सीए के छात्र अब AI टूल का उपयोग कर सकते हैं। किसी विषय अथवा टॉपिक पर अब तक कितने प्रश्न बने हैं, उनकी पुरानी और नई केस स्टडी क्या है, चार्टर्ड अकाउंटेंसी नियमों में क्या बदलाव हुए हैं, कौन से नए नियम व विनियम संशोधन के साथ कोर्ट के आदेश से लागू हो गए हैं, जैसे सवालों के जवाब एक क्लिक पर मिल रहे हैं।
ICAI ने लॉन्च किया कोर्स
एआई पर जोर देने के लिए आईसीएआई ने अलग से एआई सेक्शन बनाया है, जिसे एआई इन आईसीएआई नाम दिया गया है। इसके लिए अलग से पूरी कार्यकारिणी बनाई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को टैक्स, ऑडिट, बैकिंग, अकाउंटेंसी, इश्योरेंस सहित अन्य कार्यों में एआई का प्राथमिक उपयोग करने के लिए तीन दिन का कोर्स भी लॉन्च किया है, जो 18 घंटे का है। आने वाले समय में ऑडिट टूल लॉन्च किया जाएगा।
एआई से अकाउंटेंसी में बढ़ेगी एक्यूरेसी (AI Tools)
“ वर्तमान में हमारा पूरा जोर एआई पर है। इसे लगातार बेहतर बना रहे हैं। एआई से अकाउंटेंसी में अभी 97 फीसदी एक्यूरेसी मिल रही है। आने वाले समय में जो सीए एआई का उपयोग करेंगे, वे ही सिस्टम में बने रहेंगे।” रंजीत अग्रवाल, अध्यक्ष, आईसीएआई नोट: ये खबर
पत्रिका अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है।