scriptCA GPT: AI की बेसिक एजुकेशन के लिए ICAI ने लॉन्च किया तीन दिवसीय कोर्स | CA GPT, ICAI Launch 3 days courses for basic learning of AI tools for Chartered Accountant | Patrika News
शिक्षा

CA GPT: AI की बेसिक एजुकेशन के लिए ICAI ने लॉन्च किया तीन दिवसीय कोर्स

CA GPT In ICAI: देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की नियामक संस्था दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) का अब आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस (एआई) पर जोर है। पढ़ें पूरी खबर-

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 12:03 pm

Shambhavi Shivani

CA GPT In ICAI
CA GPT In ICAI: सीए की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की नियामक संस्था दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) का अब आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस (एआई) पर जोर है। ICAI ने पिछले 75 सालों के सभी डाटा को इस AI में फिट किया है। साथ ही इंस्टीट्यूट द्वारा भविष्य में कई AI कोर्सेज शुरू किए जाएंगे।

अब सीए करें CA GPT का इस्तेमाल 

हाल ही में आईसीएआई ने चेटजीपीटी के साथ मिलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए सीए जीपीटी लॉन्च किया है। अब देशभर में सीए को CA GPT का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। देशभर में मौजूद चार लाख सीए में से अब तक 30 हजार से अधिक सीए ने इसका उपयोग किया है। इसमें लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। आईसीएआई ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रायोगिक तौर पर जीपीटी लॉन्च किया था। वहीं, एआई में पूरी तरीके से उतरने के लिए जुलाई 2024 में सीए जीपीटी लॉन्च किया। 
यह भी पढ़ें
 

IIT मद्रास से पढ़ाई करने वाला ये शख्स कौन है? नारायण और सुधा मूर्ति से भी ज्यादा है कमाई

एआई टूल की मदद से सीए की पढ़ाई होगी आसान (AI Tools For CA)

सीए के छात्र अब AI टूल का उपयोग कर सकते हैं। किसी विषय अथवा टॉपिक पर अब तक कितने प्रश्न बने हैं, उनकी पुरानी और नई केस स्टडी क्या है, चार्टर्ड अकाउंटेंसी नियमों में क्या बदलाव हुए हैं, कौन से नए नियम व विनियम संशोधन के साथ कोर्ट के आदेश से लागू हो गए हैं, जैसे सवालों के जवाब एक क्लिक पर मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

खास यूनिफॉर्म, सिर पर गांधी टोपी…कौन हैं Mumbai Dabbawala, फिल्मों के बाद अब किताबों में होगा इनका जिक्र

ICAI ने लॉन्च किया कोर्स

एआई पर जोर देने के लिए आईसीएआई ने अलग से एआई सेक्शन बनाया है, जिसे एआई इन आईसीएआई नाम दिया गया है। इसके लिए अलग से पूरी कार्यकारिणी बनाई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को टैक्स, ऑडिट, बैकिंग, अकाउंटेंसी, इश्योरेंस सहित अन्य कार्यों में एआई का प्राथमिक उपयोग करने के लिए तीन दिन का कोर्स भी लॉन्च किया है, जो 18 घंटे का है। आने वाले समय में ऑडिट टूल लॉन्च किया जाएगा।

एआई से अकाउंटेंसी में बढ़ेगी एक्यूरेसी (AI Tools)

“ वर्तमान में हमारा पूरा जोर एआई पर है। इसे लगातार बेहतर बना रहे हैं। एआई से अकाउंटेंसी में अभी 97 फीसदी एक्यूरेसी मिल रही है। आने वाले समय में जो सीए एआई का उपयोग करेंगे, वे ही सिस्टम में बने रहेंगे।” रंजीत अग्रवाल, अध्यक्ष, आईसीएआई
नोट: ये खबर पत्रिका अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है।

Hindi News / Education News / CA GPT: AI की बेसिक एजुकेशन के लिए ICAI ने लॉन्च किया तीन दिवसीय कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो