scriptBihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : BSPHCL ने निकाली कई पदों के लिए वैकेंसी, वेतन भी मिलेगा बहुत बढ़िया | Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 bihar sarkari naukri kk pathak BSPHCL | Patrika News
शिक्षा

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : BSPHCL ने निकाली कई पदों के लिए वैकेंसी, वेतन भी मिलेगा बहुत बढ़िया

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10वीं पास ITI/ग्रेजुएशन/ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अलग-अलग पदों के लिए…

पटनाOct 01, 2024 / 02:34 pm

Anurag Animesh

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024
Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड यानी कि BSPHCL ने तकनीशियन ग्रेड III, क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए 1 अक्टूबर से दोबारा आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर रखी गई है। आवेदन इस वेबसाइट www.bsphcl.co.in से किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें :- Govinda : पढ़ाई-लिखाई में भी नंबर 1 रहे हैं गोविंदा, जानें कितनी डिग्रियां हैं Hero No. 1 के पास

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : ये होनी चाहिए योग्यताएं


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10वीं पास ITI/ग्रेजुएशन/ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अलग-अलग पदों के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीएससी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग /बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी और भी जानकारी इस लिंक से देखा जा सकता है। Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर महीने में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, लगातार तीन दिन स्कूल रहेगा बंद

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : इन पदों पर होगी भर्ती


इन भर्ती के माध्यम से 5 अलग-अलग पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इनमें तकनीशियन ग्रेड III के लिए 2156, स्टोर असिस्टेंट एंड जूनियर अकाउंट क्लर्क के लिए 855, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क के लिए 806 और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO) 113 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसके अलावा असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) पद के लिए भी 86 पदों पर भर्ती होगी। कुल मिलाकर 4016 रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें :- UGC NET Result 2024 : कभी भी जारी हो सकता है यूजीसी नेट रिजल्ट, ऐसे सबसे पहले देख सकते हैं रिजल्ट

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : इतनी मिलेगी सैलरी


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18-21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी। साथ ही आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण अनुसार रियायत भी दी जाएगी। पद के अनुदार चयनित अभ्यर्थियों को 9,200 रुपये से लेकर 58,600 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।

Hindi News / Education News / Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : BSPHCL ने निकाली कई पदों के लिए वैकेंसी, वेतन भी मिलेगा बहुत बढ़िया

ट्रेंडिंग वीडियो