छात्रों की बारीक समझ बनेगी (Chhattisgarh CM)
मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा देने का सबसे बड़ा लाभ ये होता है कि विषय की बारीक समझ बनती है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे हम छत्तीसगढ़ में हर स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन अपने स्तर पर हर जगह हिंदी को शिक्षा का हिस्सा बनाएं। हिंदी मीडियम के छात्रों को मिलेगा लाभ (MBBS In Hindi)
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान में राज्य में 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय हैं। हिंदी में चिकित्सा उपलब्ध कराने का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को होगी। उन्होंने कहा कि हिंदी मीडियम के छात्र पढ़ने में अच्छे होते हैं लेकिन उच्च शिक्षा में अंग्रेजी भाषा उनके लिए बैरियर बन जाती है। MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने से ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा।