scriptBHU Open Book Exam 2021: ओबीई सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जुलाई से, पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस | bhu open book exam2021 from july 10 read exam guidelines carefully | Patrika News
शिक्षा

BHU Open Book Exam 2021: ओबीई सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जुलाई से, पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस

BHU Open Book Exam 2021: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा बीएचयू ओपन बुक परीक्षा 2021 10 जुलाई 2021 से शुरू होने वाली है। बीएचयू प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का सभी छात्र अनिवार्य रूप से पालन करें।

Jun 16, 2021 / 03:00 pm

Dhirendra

BHU Open Book Exam 2021
BHU Open Book Exam 2021: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम के आधार पर 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त 2021 तक चलेगी। पीएचडी कोर्सवर्क, यूजी-पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि परीक्षाएं 11 से 14 अगस्त के बीच पूरी करा ली जाएंगी। इन परीक्षाओं के लेकर बीएचयू के ज्वाइंट रजिस्ट्रार ( परीक्षा ) ने जरूरी अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें

IGNOU July 2021 Session Re-Registration: इग्नू ने जुलाई सेशन के लिए बढ़ाई री-रजिस्ट्रेशन की तारीख, 30 जून लास्ट डेट

एग्जाम शेड्यूल 15 दिन पहले होगा जारी

ओपन बुक एग्जाम ( Open Book Exam ) आयोजित करने का फैसला बीएचयू के प्रभारी कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में यह तय हुआ कि परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन और ओपन बुक सिस्टम होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं देने के लिए छात्र अपने घर या किसी स्थान पर बैठकर परीक्षा दे सकते हैं। उनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। छात्रों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं पर उत्तर लिखकर उन्हें समयसीमा के अंदर अपलोड करना होगा। यही प्रक्रिया पीएचडी कोर्सवर्क और यूजी-पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी अपनाई जाएगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षाओं की समय सारणी bhuonline.in पोर्टल पर 15 दिन पहले यानी 25 जून तक अपलोड कर दी जाएगी।
परीक्षा के लिए साढ़ें चार घंटे का समय मिलेगा

बीएचयू ( BHU ) की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक छात्रों को परीक्षा के लिए कुल साढ़े चार घंटे का समय मिलेगा। तय समय से आधे घंटे पहले उन्हें पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। पोर्टल पर कंट्रोल रूम और परीक्षा समिति के नंबर होंगे, तकनीकी दिक्कतें आने पर छात्र इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए परीक्षा की अवधि छह घंटे की रखी गई है। हालांकि इसके लिए उन्हें पहले से अनुमति लेनी होगी। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा शुरू होने के बाद पोर्टल पर बचे समय को भी दिखाया जाएगा। सभी प्रश्नपत्र 70 अंक के होंगे। इनमें आठ प्रश्न होंगे, जिनमें से चार छात्रों को हल करने होंगे।
1. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना आवश्यक है।

2. प्रश्न पत्र केवल छात्र के लिए पोर्टल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
3. उत्तर छात्रों द्वारा अपनी लिखावट में लिखे जाने चाहिए। परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकारी द्वारा टाइप की गई प्रतिक्रियाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

4. उत्तर ए4 आकार के सादे कागज पर हस्तलिखित होने चाहिए। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 350 शब्दों में देना होगा।
5. छात्रों को बीएचयू ओपन बुक परीक्षा 2021 की कुल अवधि के भीतर उत्तर पुस्तिका अपलोड करनी होगी।

यह भी पढ़ें

CLAT 2021: 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगी क्लैट की परीक्षा, सीएनएलयू ने छात्रों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की

यह भी पढ़ें

UP School Reopening: 1 जुलाई से सिर्फ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए खुलेंगे यूपी के स्कूल, ऑनलाइन क्लास रहेगी जारी

Web Title: BHU Open Book Exam 2021 From July 10 Read Exam Guidelines Carefully

Hindi News / Education News / BHU Open Book Exam 2021: ओबीई सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जुलाई से, पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस

ट्रेंडिंग वीडियो