JAB ने जारी किया नोटिस
संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) ने जारी प्रेस रिलीज में कहा कि जेईई में प्रयासों की संख्या को घटाकर दो किया जा रहा है। बोर्ड का कहना है कि पिछले साल के नियमों को बहाल किया जा रहा है। 15 नवंबर 2024 को आयोजित जेएबी की बैठक में विभिन्न प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं पर विचार करने के बाद ये फैसला लिया गया। जेईई में शामिल होने के लिए आयु सीमा (JEE Advanced 2025 Age Limit)
जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद होना चाहिए। वहीं एससी/एसटी और विकलांग कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 1995 के बाद का होना चाहिए।
जेईई से जुड़े पात्रता यहां देखें
- ऐसे कैंडिडेट्स जो आईआईटी में दाखिला ले चुके थे और उनका प्रवेश किसी कारणवश रद्द कर दिया गया था।
- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने वर्ष 2024 में पहली बार किसी भी IIT प्रारंभिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है।
- ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने NIT में दाखिला लिया है, वे JEE 2025 में शामिल हो सकते हैं।