पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है। जो लोग स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी ATMA 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो ATMA 2021 के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना है।
महत्वपूर्ण तिथियां
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 17 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल, 2021
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 21 अप्रैल, 2021
एग्जाम डेट : 25 अप्रैल, 2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि : 30 अप्रैल, 2021
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कुल 180 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट (3 घंटे) का समय मिलेगा। परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, atmaaims.com पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध ATMA 25 अप्रैल 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी भर कर फी पेमेंट के लिए प्रोसीड करें। इसके बाद आप अगले चरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं।