scriptशॉर्ट्स, चप्पल पहनकर कमरों से बाहर नहीं आ सकते छात्र : AMU Advisory | AMU Advisory to students : Dont step out of hostel in shorts, slippers | Patrika News
शिक्षा

शॉर्ट्स, चप्पल पहनकर कमरों से बाहर नहीं आ सकते छात्र : AMU Advisory

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने पुरूष छात्रावास में रहने वाले स्टुडेंट्स के लिए एक Advisory जारी की है जिसके मुताबिक छात्र कमरों से बाहर शार्ट्स और चप्पलों में नहीं निकल सकते।

Sep 12, 2018 / 04:53 pm

जमील खान

AMU

AMU

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने पुरूष छात्रावास में रहने वाले स्टुडेंट्स के लिए एक advisory जारी की है जिसके मुताबिक छात्र कमरों से बाहर शार्ट्स और चप्पलों में नहीं निकल सकते। छात्रों से कहा गया है कि महत्वपूर्ण अवसरों और विश्वविद्यालय के कार्यों के लिए कुर्ता पायजामा या काली शेरवानी पहनकर ही बाहर निकलें। अपनी एड्वाइजरी में यूनिवर्सिटी ने आगे कहा है कि आमतौर पर नए छात्र ही ऐसी गतिविधियों में शामिल रहते हैं जो विश्वविद्यालय के आवासीय जीवन के लिए अभिशाप है। इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ‘एएमयू’ की मूल परंपराओं को लेकर एक सलाह जारी की है।

एड्वाइजरी में आगे कहा गया है कि छात्र जब भी होस्टल से बाहर निकलें तो उचित पोशाक में कदम बाहर रखें। छात्र कुर्त पायजामा के नीचे चप्पल पहनकर भी होस्टल के बाहर नहीं जा सकते। यह नियम भोजनालय, कॉमन रूम और वाचनालय में जाने पर भी लागू होगा। बर्मूडा, शॉर्ट और चप्पलों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। महत्वपूर्ण अवसरों और यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों में काली शेरवानी या कुर्ता पायजामा पहनना अनिवार्य है।

एड्वाइजरी में जिन अन्य परंपराओं को शामिल किया गया है वे हैं भोजनालय के परिचर को ‘मियां’ या ‘भाई’ कहकर बुलाना, होस्टल के साथी को ‘पार्टनर’ बुलाना, अगर सीनियर स्टुडेंट के साथ जूनियर भोजन कर रहा है तो उसका बिल सीनियर भरेगा और जो भी मिलने आए, उन्हें जाते वक्त चाय पिलाई जाए। एड्वाइजरी में और जिन नियमों को शामिल किया गया है वे हैं, किसी कमरे में अंदर जाने से पहले दरवाजे को खटखटाएं और घर से लाई गई खाद्य सामग्री को साथियों के साथ मिलकर खाना।

यह एड्वाइजरी होस्टल अध्यक्ष सदफ जैदी की ओर से जारी की गई है। यह एड्वाइजरी सर शाह सुलेमान हॉल स्थित होस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए जारी की गई है। सर शाह सुलेमान हॉल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने हॉल में से एक है। इस हॉल में करीब ६५० स्टुडेंट्स रह सकते हैं।

Hindi News / Education News / शॉर्ट्स, चप्पल पहनकर कमरों से बाहर नहीं आ सकते छात्र : AMU Advisory

ट्रेंडिंग वीडियो