scriptAIIMS Vacancy 2024 : एम्स में सीनियर रेजिडेंट की हो रही भर्ती, आपके पास भी है ये योग्यता तो कर दें आवेदन | AIIMS Vacancy 2024 aiims gorakhpur offers jobs on many post how to get job in aiims neet | Patrika News
शिक्षा

AIIMS Vacancy 2024 : एम्स में सीनियर रेजिडेंट की हो रही भर्ती, आपके पास भी है ये योग्यता तो कर दें आवेदन

AIIMS Vacancy 2024 : AIIMS Gorakhpur ने एनास्थिया, डेंटिस्ट्रिया, न्यूरो सर्जरी, एनाटोमी, ईएनटी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, पीएमआर समेत कुल 32 विभागों में सीनियर रेजिडेंट…

लखनऊOct 13, 2024 / 12:45 pm

Anurag Animesh

AIIMS Vacancy 2024
AIIMS Vacancy 2024 : All INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES यानी कि AIIMS में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर सामने आए हैं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती AIIMS Gorakhpur ने निकाली है। सीनियर रेजिडेंट की पोस्ट के लिए जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन करने संबंधी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस pdf से अन्य बातों को समझा जा सकता है। AIIMS Gorakhpur Vacancy 2024
यह खबर भी पढ़ें :- Noel Tata Education : जानिए कितने पढ़ें-लिखे हैं टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा

AIIMS Vacancy 2024 : इन पदों के लिए निकली है वैकेंसी


AIIMS Gorakhpur ने एनास्थिया, डेंटिस्ट्रिया, न्यूरो सर्जरी, एनाटोमी, ईएनटी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, पीएमआर समेत कुल 32 विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 39, ईडब्ल्यूएस के लिए 20, ओबीसी के लिए 45, एससी के लिए 26 और एसटी श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए 14 पदों पर भर्ती होनी है।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : 31 अक्तूबर या 1 नवंबर, किस दिन होगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी? जान लीजिए तारीख

AIIMS Vacancy 2024 : ये होनी चाहिए योग्यताएं


इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित विषय में एमडी/एमएस/एमडीएस/डीएनबी में पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा सेंट्रल/राज्य मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है। अगर कोई उम्मीदवार नॉन मेडिकल क्षेत्र से है तो उसके पास एमएससी की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में पीएचडी होना जरूरी है। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 67,700 रुपये दिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / AIIMS Vacancy 2024 : एम्स में सीनियर रेजिडेंट की हो रही भर्ती, आपके पास भी है ये योग्यता तो कर दें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो