scriptAgniveer Bharti 2024 : अग्निवीरों को BrahMos Aerospace में नौकरी करने का मौका, इतने प्रतिशत मिलेगा आरक्षण | Agniveer Bharti 2024 Agniveers get a chance to work in BrahMos Aerospace also give reservation | Patrika News
शिक्षा

Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीरों को BrahMos Aerospace में नौकरी करने का मौका, इतने प्रतिशत मिलेगा आरक्षण

Agniveer Bharti 2024 : साल 2022 में केंद्र की मोदी सरकार ने देश की तीनों सेनाओं की आयु सीमा को कम करने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना लेकर आई थी। इस अग्निपथ योजना में 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। साथ ही…

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 12:12 pm

Anurag Animesh

Agniveer Bharti 2024 : देश के अग्निवीरों को लेकर बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। भारत और रूस की जॉइंट वेंचर BrahMos Aerospace प्राइवेट लिमिटेड अपनी कंपनी में 15 प्रतिशत तकनीकी रिक्त पदों में अग्निवीरों की भर्ती करेगा। एक दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी गई है। इसके अलावा कंपनी नियमित कॉन्ट्रैक्ट से हटकर भी अग्निवीरों को शामिल करने की तैयारी में है। अग्निवीरों को Outsourcing Contracts में भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही BrahMos अपने उद्योग सहयोगियों से भी इयह बात कह रहा है कि लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता दें।
यह खबर भी पढ़ें :- Bhagat Singh Education : जानिए कितने पढ़े-लिखे थे शहीदे आजम भगत सिंह, उनकी शिक्षा-दीक्षा आपको कर देगी हैरान

Agniveer Bharti 2024 : 50% मिलेगा आरक्षण


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि ऐतिहासिक नीति पहल के तहत ब्रह्मोस ने भारत में अपने वर्क प्लेस में कम से कम 15% तकनीकी और साथ ही सामान्य प्रशासन रिक्तियों में आरक्षण देगा। इसके अलावा 50% सुरक्षा और प्रशासनिक रिक्तियोंमें भी अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने को संकल्पित है।
यह खबर भी पढ़ें :- Sarkari Naukri : 10वीं पास के लिए बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, ऐसे करें आवेदन

Agniveer Bharti 2024 : नौकरी के लिए सहयोगियों को भी कर रहा प्रोत्साहित


BrahMos Aerospace की बात करें तो ब्रह्मोस एयरोस्पेस रक्षा क्षेत्र की पहली कंपनी बनी है, जिसने आरक्षण संबंधी ऐसा कदम उठाया है। साथ ही ब्रह्मोस एयरोस्पेस अपने व्यापार से जुड़े 200 से अधिक उद्योग भागीदारों को अग्निवीरों को अवसर प्रदान करने के लिए उनको भी प्रोत्साहित करेगा।
यह खबर भी पढ़ें :- RUHS : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में हजार से ज्यादा मेडिकल ऑफिसर की होगी बहाली, जानें सभी जरुरी जानकारी

क्या है अग्निवीर योजना | What Is Agniveer Yojna


साल 2022 में केंद्र की मोदी सरकार ने देश की तीनों सेनाओं की आयु सीमा को कम करने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना लेकर आई थी। इस अग्निपथ योजना में 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। साथ ही इसमें नियम हैं कि 25 प्रतिशत को 15 साल तक बनाया रखा जाएगा , वहीं अन्य 75 प्रतिशत को 4 साल की नौकरी के बाद नौकरी की सेवा खत्म कर दी जाएगी। वैसे अग्निवीरों के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार ने अलग-अलग नौकरियों में आरक्षण देने का प्रावधान किया है।

Hindi News / Education News / Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीरों को BrahMos Aerospace में नौकरी करने का मौका, इतने प्रतिशत मिलेगा आरक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो