यह भी पढ़ेंः- International Monetary Fund Report : इस मामले में बांग्लादेश से भी नीचे आ जाएगा भारत!
यह आंकड़े भी हुए जारी
– प्राइमरी आर्टिकल्स डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक पर सितंबर में 150.3 पर रहे और सालाना महंगाई दर 5.10 फीसदी रही।
– अगस्त में सूचकांक 146.3 पर और महंगाई दर 1.60 फीसदी रही थी।
– फ्यूल और पॉवर सितंबर महीने में डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक में 91 फीसदी पर और सालाना महंगाई दर -9.54 फीसदी पर रही है।
– अगस्त महीने में सूचकांक में 91.4 फीसदी पर व महंगाई दर -9.68 फीसद रही थी।
– विनिर्मित उत्पाद दर सितंबर महीने 119.8 फीसदी पर रहे और सालाना महंगाई दर 1.61 फीसदी रही।
– अगस्त में ये सूचकांक में 119.3 पर और महंगाई दर 1.27 रही थी।
– सितंबर महीने में फूड इंडेक्स डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक में 157.6 फीसदी पर और सालाना महंगाई दर 6.92 फीसदी रही।
– अगस्त महीने में फूड इंडेक्स डब्ल्यूपीआई सूचकांक में 153.3 पर और महंगाई दर 4.07 फीसदी रही थी।
यह भी पढ़ेंः- iPhone 11 price in India : एप्पल इंडिया वेबसाइट से हटने के बावजूद iPhone 11 हुआ कितना सस्ता, जानिए कहां मिलेगा
खुदरा महंगाई दर में इजाफा
भारत की अनुक्रमिक खुदरा मूल्य मुद्रास्फीति में अगस्त की तुलना में सितंबर में बढ़ोतरी हुई है। यह अगस्त में 6.69 फीसदी थी, जो कि सितंबर में बढ़कर 7.34 फीसदी हो गई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि भारत का उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक अगस्त 2020 के 9.05 फीसदी के मुकाबले सितंबर में 10.68 फीसदी हो गया है।