क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना? ( What is PM Garib Kalyan Ann Yojana ?)
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का ही हिस्सा है। इस योजना के तहत राशनकार्ड धारियों को सरकार मुफ्त अनाज उपलब्ध कराती है। इसके विस्तार के बाद अब 80 करोड़ गरीब लोगों को नवंबर तक पांच किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत राशन कार्ड पर अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार 1 किलो चना दाल मुफ्त दी जाएगी।
मिलेगा मुफ्त अनाज ( Free Ration Scheme )
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार के लिए 90,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसके साथ योजना का कुल खर्च 1.50 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। इस योजना के तहत नवंबर तक गरीब परिवारों को निशुल्क 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति मिलेगा।
योजना का उठा सकेंगे फायदा
राशन कार्ड धारक मौजूदा कोटे का प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल पैसे देकर राशन दुकान से ले सकता है। इस तरह नवंबर 2020 तक महीने में प्रति व्यक्ति कुल 10 किलो अनाज लाभार्थी राशन दुकानों से ले सकेगा।