scriptPM Garib Kalyan Ann Yojana: क्या है PM गरीब कल्याण अन्न योजना? जानें कैसे मिलेगा फ्री में गेहूं/चावल | what is PM Garib Kalyan Ann Yojana 2020 benefit of free 5kg grains | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

PM Garib Kalyan Ann Yojana: क्या है PM गरीब कल्याण अन्न योजना? जानें कैसे मिलेगा फ्री में गेहूं/चावल

-PM Garib Kalyan Ann Yojana 2020: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ( PM Garib Kalyan Package ) के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( PM Modi Scheme ) की घोषणा की थी। -पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार 80 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों ( Free Ration To Poor Family ) को राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त उपलब्ध करा रही है।-मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात का ऐलान किया।

Jul 01, 2020 / 01:39 pm

Naveen

what is PM Garib Kalyan Ann Yojana 2020 benefit of free 5kg grains

PM Garib Kalyan Ann Yojana: क्या है PM गरीब कल्याण अन्न योजना? जानें कैसे मिलेगा फ्री में गेहूं/चावल

नई दिल्ली।
PM Garib Kalyan Ann Yojana 2020: कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के कारण उपजे आर्थिक संकट के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ( PM Garib Kalyan Package ) के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( pm modi Scheme ) की घोषणा की थी। इस योजना का मकसद गरीब परिवारों को कोरोना संकट में राहत प्रदान करना है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार 80 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों ( Free Ration To Poor Family ) को राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त उपलब्ध करा रही है। अब इस योजना का विस्तार नवंबर तक कर दिया गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात का ऐलान किया।

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना? ( What is PM Garib Kalyan Ann Yojana ?)
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का ही हिस्सा है। इस योजना के तहत राशनकार्ड धारियों को सरकार मुफ्त अनाज उपलब्ध कराती है। इसके विस्तार के बाद अब 80 करोड़ गरीब लोगों को नवंबर तक पांच किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत राशन कार्ड पर अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार 1 किलो चना दाल मुफ्त दी जाएगी।

मिलेगा मुफ्त अनाज ( Free Ration Scheme )
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार के लिए 90,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसके साथ योजना का कुल खर्च 1.50 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। इस योजना के तहत नवंबर तक गरीब परिवारों को निशुल्क 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति मिलेगा।

योजना का उठा सकेंगे फायदा
राशन कार्ड धारक मौजूदा कोटे का प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल पैसे देकर राशन दुकान से ले सकता है। इस तरह नवंबर 2020 तक महीने में प्रति व्यक्ति कुल 10 किलो अनाज लाभार्थी राशन दुकानों से ले सकेगा।

Hindi News / Business / Economy / PM Garib Kalyan Ann Yojana: क्या है PM गरीब कल्याण अन्न योजना? जानें कैसे मिलेगा फ्री में गेहूं/चावल

ट्रेंडिंग वीडियो