scriptप्याज के जमाखोरों पर सरकार ने कसा शिकंजा, 50 फीसदी घटाई स्टॉक सीमा | Tightening of onion hoarding, govt reduced stock limit by 50 Percent | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

प्याज के जमाखोरों पर सरकार ने कसा शिकंजा, 50 फीसदी घटाई स्टॉक सीमा

थोक व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा 25 टन तय हुई
फुटकर कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा पांच टन तय
दिल्ली एनसीआर में 80 रुपए से 130 रुपए प्रति किलो बिक रहा प्याज

Dec 04, 2019 / 10:34 am

Saurabh Sharma

Tightening of onion hoarding, govt reduced stock limit by 50 Percent

Tightening of onion hoarding, govt reduced stock limit by 50 Percent

नई दिल्ली। प्याज की जमाखोरी ( onion hoarding ) पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को फिर एक बड़ा फैसला लेते हुए प्याज के थोक व फुटकर व्यापारियों के लिए स्टॉक सीमा ( Stock limit for wholesalers and retailers ) 50 फीसदी घटाकर क्रमश: 25 टन और पांच टन कर दी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ( Union Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution ) की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक देश के सभी राज्यों में प्याज के थोक कारोबारी ( Onion wholesaler ) अब अपने स्टॉक में 25 टन से ज्यादा प्याज नहीं रख सकेंगे जबकि खुदरा कारोबारियों के लिए प्याज के स्टॉक सीमा ( Onion Stock Limit for Retail Traders ) पांच टन रखी गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालांकि यह आयातकों पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः- बिहार, गुजरात और और वेस्ट बंगाल करेंगे प्याज को दिल्ली में सस्ता

खुदरा प्याज 80-130 रुपए किलो बिक रहा
प्याज के आसमान छूते दाम को थामने के लिए इससे पहले 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने थोक एवं खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा तय कर दी थी जिसके अनुसार, थोक व्यापाररियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा 50 टन जबकि खुदरा कारोबारियों के लिए पांच टन थी। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 80 रुपए प्रति किलो को पार कर गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में खुदरा प्याज 80-130 रुपए किलो बिक रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में प्याज की महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रालय की ओर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर प्याज की मांग और आपूर्ति की जिलास्तर पर निगरानी करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ कोर्इ बदलाव, जानिए अपने शहर में दाम

जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश
सूत्रों ने बताया कि जिला स्तर पर प्याज की स्टॉक की रिपोर्ट रोजाना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मतलब जिले में किस व्यापारी के पास प्याज का कितना स्टॉक है, इसकी जानकारी मंत्रालय को दी जाएगी। केंद्र ने राज्य सरकारों को प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने प्याज उत्पादक बाजारों से प्याज की खरीद कर गैर-उत्पादक बाजारों पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए नैफेड को एक रोडमैप तैयार करने को कहा है।

यह भी पढ़ेंः- गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,600 अंकों से नीचे, निफ्टी 11960 अंकों के करीब

विदेशों से भी आ रहा है प्याज
पिछले महीने सरकार ने विदेशों से 1.2 लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बीते रविवार को बताया कि सरकार 11,000 टन प्याज तुर्की से मंगा रही है जो अगले महीने के पहले सप्ताह तक आएगा। विदेश व्यापार की देश की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी ने तुर्की और मिस्र से प्याज आयात के लिए अनुबंध किए हैं। मंत्रालय ने बताया कि एमएमटीसी ने 6,090 टन प्याज मिस्र से मंगाने का अनुबंध किया है जो अगले कुछ दिनों में देश के बाजारों में उतर जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- सरकार के इस नियम के लागू होने से पहले गोल्ड ज्वेलरी पर होगी डिस्काउंट की बरसात!

प्याज के दाम और आवक
आजादपुर मंडी एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को प्याज का थोक भाव 5-12.50 रुपए से बढ़कर 30-82.50 रुपए प्रति किलो हो गया जबकि आवक 719.5 टन थी। आजादपुर मंडी में एक दिन पहले प्याज की आवक 656.2 टन थी। कारोबारियों ने बताया कि हालांकि आवक में सोमवार के मुकाबले वृद्धि हुई है, लेकिन खपत के मुकाबले आपूर्ति काफी कम है, इसलिए प्याज के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली में रोजाना प्याज की खपत 2,000 टन है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्टॉक सीमा तय करने के बजाय कारोबारियों को यह निर्देश देना चाहिए कि वे अपने स्टॉक रखा प्याज 72 घंटे के भीतर अवश्य बेच दें।

Hindi News / Business / Economy / प्याज के जमाखोरों पर सरकार ने कसा शिकंजा, 50 फीसदी घटाई स्टॉक सीमा

ट्रेंडिंग वीडियो