आत्मंथन की जरूरत- दरअसल होटल इंडस्ट्री ( Hotel industry is at loss ) को कोरोना की वजह से काफी नुकसान हुआ है और लंबे समय से इंडस्ट्री द्वारा डाइन इन की इजाजत मांगी जा रही है। Federation of Hotel & Restaurant Associations of India द्वारा प्रायोजित वेबिनार में अपनी बात रखते हुए पीयूष गोयल ने होटल इंडस्ट्री को लताड़ लगाते ( piyush Goyal Slams Hotel industry ) हुए कहा कि इस वक्त उन्हें ( इंडस्ट्री ) आत्मंथन कर अपनी कमियों को ठीक करने पर विचार करना चाहिए। उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि होटल इंडस्ट्री द्वारा विदेशी कस्टमर्स के विदेशी मुद्रा देने पर उसकी 10 फीसदी वैल्यू को कम कर देते हैं जो कि बेहद गलत है।
वित्तीय राहत पर भी किया किनारा- इंडस्ट्री को वित्तीय राहत ( Financial Relief To Hotel Industry ) देने के मांग पर उन्होने कहा कि वो वित्त मंत्री से बात करेंगे लेकिन इसी के साथ उन्होने कहा कि इंडस्ट्री को अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए बल्कि इस संकट से निकलने के ऐसे तरीके खोजे जिसमें सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत न हो ।